सरफराज वारसी | बाराबंकी3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गोंडा-बहराइच हाईवे पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में गोंडा-बहराइच हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गोंडा के भानपुर बाजार निवासी पवन पांडे के रूप में हुई है।
घटना बिंदौरा गांव के पास की है। पवन अपनी मोटरसाइकिलसे गोंडा से लखनऊ की यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पवन सड़क पर गिर गए। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक चार पहिया वाहन ने टक्कर मारी। चालक घटना के बाद वाहन लेकर फरार हो गया। मसौली थाना प्रभारी सुधीर सिंह के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शिवनारायण पांडे के पुत्र पवन की मौत से परिवार में शोक की लहर है। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश कर रही है।