ग्रामीणों ने सड़क के नीचे अंडरग्राउंड पुल बनाने की मांग को लेकर निर्माण कार्य रोक दिया।
शहरकोल-प्यादापुर बाईपास सड़क निर्माण में आसानढ़ीपा गांव के पास ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सड़क के नीचे अंडरग्राउंड पुल बनाने की मांग को लेकर निर्माण कार्य रोक दिया।
.
सूचना मिलते ही नगर थाना के एएसआई सनातन माझी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पथ निर्माण विभाग की जूनियर इंजीनियर रबिउल इस्लाम ने मजिस्ट्रेट के रूप में ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग रहे।
पंचायत के मुखिया विकास गौड़ को भी बुलाया गया
ग्रामीण और महिलाएं समाहरणालय पहुंचकर डीसी के नाम आवेदन जमा करवाया। सिविल एसडीओ साइमन मरांडी भी समाहरणालय पहुंचे, लेकिन तब तक महिलाएं वहां से जा चुकी थीं। स्थिति को संभालने के लिए पंचायत के मुखिया विकास गौड़ को भी बुलाया गया।
स्थानीय निवासी शांति लता मुर्मू ने कहा कि अंडरग्राउंड पुल के बिना उन्हें आने-जाने में बहुत परेशानी होगी। करीब 8 घंटे से सड़क पर काम रुका रहा। मौके पर पुलिस अधिकारी, जवान और पथ निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद हैं।
यह बाईपास शहर में लगने वाले जाम से राहत दिलाने के लिए बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा था, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण कई वाहन कार्य स्थल पर खड़े हो गए।