Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeबिहारबाणेश्वर मंदिर जाने वाली सड़क का होगा चौड़ीकरण - Saharsa News

बाणेश्वर मंदिर जाने वाली सड़क का होगा चौड़ीकरण – Saharsa News


.

देवना स्थित बाबा बाणेश्वर महादेव मंदिर तक जाने वाली संकरी सड़क का मुद्दा विधानसभा में उठा। सदर विधायक ने कहा कि यह मंदिर पुरातात्विक दृष्टि से अहम है। सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग से मंदिर तक जाने वाला रास्ता बहुत संकरा है। सरकार यहां महोत्सव कराती है। इसमें हजारों श्रद्धालु आते हैं। भीड़ के कारण जाम लगता है। लोगों को परेशानी होती है। विधायक ने सड़क चौड़ी करने की मांग की। सरकार की ओर से ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी ने जवाब दिया। उन्होंने बताया कि आरसीडी रोड से देवना मंदिर तक की सड़क की लंबाई 1.20 किलोमीटर है। यह सड़क जून 2024 में पंचवर्षीय अनुरक्षण अवधि से बाहर हो चुकी है।

विभाग ने 31 मार्च 2024 तक अनुरक्षण अवधि से बाहर हो चुके सभी पथों को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क उन्नयन योजना में शामिल किया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में सर्वे कराकर इस सड़क के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular