झज्जर के बादली में तीन किसानों के खेत से अज्ञात चोर कृषि यंत्र चोरी करके ले गए। रात में सभी किसान घर गए हुए थे, जब वह सुबह खेत पर पहुंचे तो कृषि यंत्र गायब मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
गुभाना गांव निवासी किसान दिलबाग ने बताया कि उसने खेत में फसलों को पानी देने के लिए 3 एचपी लोड की पानी कि मोटर व झटका मशीन की बैटरी लगा रखी थी। आज सुबह जब खेत में गया, तो देखा कि उसकी खेत में रखी मोटर व अन्य सामान मौके पर नहीं है।
दिलबाग कहा कि अपने स्तर पर अपने चोरी हुए सामान की तलाश शुरू की और अपने खेत के पड़ोसियों से इस विषय में पूछताछ की तो पता चला कि उसके खेत के पड़ोसी मोहित का भी अज्ञात लोगों द्वारा उसके खेत से मोटर, स्टार्टर, दुल मोबाइल स्टार्टर चोरी कर लिया गया। इसके अलावा भी किसान देवेन्द्र के खेत से मोटर डोरी, लिड व किसान विरेन्द्र के खेत से 2 मोटर, 2 स्ट्राटर चोरी कर लिए गए।
मामले की जांच कर रही पुलिस
बादली थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि कृषि यंत्र चोरी होने के मामले में किसानों द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है।