Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeहरियाणाबादली में पंचायत उपचुनाव की तैयारी शुरू: मतदाता सूची का ड्राफ्ट...

बादली में पंचायत उपचुनाव की तैयारी शुरू: मतदाता सूची का ड्राफ्ट तैयार, 18 अप्रैल तक दावे-आपत्तियां मांगी – bahadurgarh (jhajjar) News



झज्जर जिले के बादली में पंचायत समिति उपचुनाव 2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी सतीश यादव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने 12 सितंबर 2024 को उपचुनाव की अधिसूचना जारी की थी।

.

खंड बादली की पांच ग्राम पंचायतों बादली, एमपी माजरा, फैजाबाद, देशलपुर और लगरपुर की वार्ड वाइज मतदाता सूची का ड्राफ्ट तैयार कर दिया गया है। यह सूची जनता के निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। नागरिक 18 अप्रैल शाम 4 बजे तक लिखित रूप में दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।

एक वार्ड बीसी-बी पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित

एसडीएम यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार के आदेशानुसार ग्राम पंचायत बादली का एक वार्ड बीसी-बी पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया जाएगा। इसके लिए ड्रॉ 17 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बादली के कार्यालय में निकाला जाएगा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular