कुंदन पाल | ललितपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बाबा सदनशाह उर्स मेले में उमड़ी भीड़।
ललितपुर में चल रहे बाबा सदनशाह की दरगाह के चार दिवसीय उर्स मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अन्य जिलों और प्रदेशों से ट्रेनों के माध्यम से लोगों का आना जारी है। सुरक्षा को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने कड़े इंतजाम किए हैं। स्थानीय पुलिस बल के अलावा अन्य जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है।

पुलिस टीम तैनात।
मंगलवार की रात जीआरपी थानाध्यक्ष नवीन कुमार और उरई से आए उप निरीक्षक गोविंद सक्सेना के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर एक, दो और तीन के साथ-साथ सर्कुलेटिंग एरिया में भी गहन चेकिंग की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी गई।