ट्रक ने कार को टक्कर मारी, 1 की मौत और तीन घायल
नरसिंहपुर के गाडरवारा थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक बारात से लौट रही अल्टो कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार खेत में जा गिरी। कार में सवार पांच लोगों में से चालक भूरा गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारात पलोहा गांव से साइंखेड़ा गई थी। वापसी के दौरान एक ट्रक ने अल्टो कार (एमपी 49 सी 5186) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार कई बार पलटते हुए खेत में जा गिरी। जिसके बाद उन्होंने एम्बुलेंस और पुलिस को सुचना दी। मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से निकला गया और अस्पताल भेजवाया।
गाड़ी में फंसे शव को निकाला गया
गाडरवारा थाना प्रभारी विक्रम रजक ने बताया कि घायलों में राजेश गुर्जर (28 वर्ष), लकी (19 वर्ष) वहीं मधु गुर्जर (30 वर्ष) और हाकम गुर्जर (50 वर्ष) गंभीर घायल थे, जिन्हें नरसिंहपुर रेफर किया है। सभी घायल पलोहा गांव के निवासी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।