तेजाब हमले में घायल गंभीर रूप से झुलसा
बिहार में तेजाब से हमला: बारात में नाच देखकर लौट रहे युवक पर अज्ञात बदमाशों ने फेंका एसिड, हालत गंभीर, गोरखपुर रेफर
.
गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक युवक पर तेजाब से हमला कर दिया गया। घटना रामपुर गांव के पास मंगलवार सुबह की है, जब 18 वर्षीय युवक कमलेश मांझी एक बारात में नाच देखकर लौट रहा था। तभी घात लगाकर बैठे अज्ञात बदमाशों ने उस पर तेजाब फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा और शरीर का बड़ा हिस्सा झुलस गया।
अज्ञात बदमाशों ने कमलेश पर फेंका तेजाब
गंभीर रूप से झुलसा युवक
कमलेश मांझी गोपालपुर गांव निवासी बिरजन मांझी का बेटा है। वह हाल ही में पंजाब से अपने गांव लौटा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कमलेश पास के गांव में आई बारात में नाच देखने गया था। तड़के सुबह वह अकेले ही लौट रहा था, तभी रामपुर गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया और तेजाब फेंककर फरार हो गए।
गांव वालों ने पहुंचाया अस्पताल, हालत नाजुक
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से झुलसे कमलेश को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बताते हुए उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

कमलेश का चेहरा, गर्दन और सीना बुरी तरह झुलस गया है। उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है, इसलिए उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है। – डॉ. रामनुग्रह कुमार, चिकित्सक, सदर अस्पताल गोपालगंज
हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले में एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सघन छानबीन कर रही है। पीड़ित की हालत नाजुक है और फिलहाल गोरखपुर में इलाज चल रहा है।