Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeउत्तर प्रदेशबाराबंकी में गृहमंत्री की टिप्पणी पर कांग्रेस का विरोध: सांसद तनुज...

बाराबंकी में गृहमंत्री की टिप्पणी पर कांग्रेस का विरोध: सांसद तनुज पूनिया ने किया पैदल मार्च, ADM को सौंपा ज्ञापन – Nawabganj News


बाराबंकी के नवाबगंज में मंगलवार को सांसद तनुज पूनिया ने नाका सतरिख चौराहे पर स्थित अंबेडकर उद्यान में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के

.

सांसद तनुज पूनिया के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने बाबा साहब के उद्यान से पैदल मार्च शुरू किया, लेकिन उन्हें भारी पुलिस बल ने रोक लिया। इसके बाद, जिला प्रशासन ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विवेकशील यादव को मौके पर बुलाया और कांग्रेसजनों ने ज्ञापन प्रेषित किया। इस ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने राष्ट्रपति से केंद्रीय गृहमंत्री की टिप्पणी पर कठोर कदम उठाने की मांग की।

इस दौरान, पूर्व राज्यसभा सदस्य आनंद प्रकाश गौतम भी उपस्थित थे। कांग्रेसजनों का आरोप है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी से दलित समाज और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान हुआ है। सांसद तनुज पूनिया ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह टिप्पणी देशभर में असंतोष का कारण बनी है।

कांग्रेसजनों ने यह भी कहा कि जब पूरे विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गृहमंत्री अमित शाह की सार्वजनिक माफी और इस्तीफे की मांग की, तो भाजपा ने साजिश के तहत संसद में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों से धक्का-मुक्की की। इस घटना में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गिर गए और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर दी गई। कांग्रेस ने इसे एक सुनियोजित षड्यंत्र करार दिया और इसे लेकर बीजेपी पर आरोप लगाए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular