पुष्पेंद्र कुमार | निंदूरा (फतेहपुर), बाराबंकी3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र स्थित पोखन्नी रेगुलेटर में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह शव सीतापुर जिले से संबंधित होने की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन शव की पहचान के लिए आ रहे हैं।
विकासखंड निन्दूरा के ओदार चौकी क्षेत्र में स्थित रेगुलेटर में शव फंसा मिलने की सूचना ग्रामीणों ने दी थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव की पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।