अखिलेश कुमार | भानमऊ (नवाबगंज), बाराबंकी2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक का फाइल फोटो।
बाराबंकी जिला के कोठी थाना क्षेत्र के नारायणपुर मजरे इब्राहिमाबाद गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। शिवमंगल यादव (28) का शव उनके घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला।
शिवमंगल की पत्नी 4-5 दिन पहले अपने मायके चली गई थी। शिवमंगल शनिवार को अपनी ससुराल लोनीकटरा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव गए थे। देर रात जब वह घर लौटा, जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने जब शव को देखा तो वहां चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही हलका दरोगा विशेष कुमार कुरील मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
इंस्पेक्टर कोठी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस के अनुसार अभी तक किसी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है।