बारिश के बाद सड़क पर पेड़ गिर गया है।
दरभंगा में बारिश की वजह से अलग-अलग जगह पर बिजली प्रभावित हुई है। जिससे क्षेत्र ने बिजली को समस्या उत्पन्न हो गई है। कई जगह पर सड़कों पर पानी लगा है। कहीं बिजली के तार पर पेड़ गिर गया है। जिससे लोगों को बिजली की समस्या के साथ-साथ आवाजाही में भी समस्या
.
तेज बारिश होने से शनिवार को जाले विधानसभा क्षेत्र के मुरैठा गांव में ग्यारह हजार वोल्ट प्रवाहित तार पर एक बबूल का पेड़ गिर गया। इससे तार टूट गया। इस कारण कई गांव मुरैठा, मिल्की, बेलबाड़ा, खजुरबाड़ा,भमरपुरा आदि के बिजली संपर्क दिन भर बाधित रही।
मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी
सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पेड़ को कटवाया गया। टूटे हुए ताड़ को जोड़ने में विभाग जुट गया। लेकिन, विद्युत कर्मी को बारिश के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। बिजली आपर्ति बहाल नहीं हुई है।
बिजली का तार टूट गया है। इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है।
दूसरी ओर गरबौरम प्रखंड क्षेत्र में सड़क पर पानी जमा हो गया। जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोग घुटने भर पानी में सफर करने को मजबूर है। रोज काम काजी पैदल यात्री सहित वाहनों से यात्रा करने वालों को भी दिक्कत का सामान करना पड़ रहा है।
प्रयागराज जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल का हुआ तबादला। प्रयागराज के नए जिला अधिकारी बनाए गए रविंद्र चंद्र मंडेर