Wednesday, April 30, 2025
Wednesday, April 30, 2025
Homeमध्य प्रदेशबालाघाट के नक्सली क्षेत्र में तेंदूपत्ता सीजन की नई गाइडलाइन: ठेकेदारों...

बालाघाट के नक्सली क्षेत्र में तेंदूपत्ता सीजन की नई गाइडलाइन: ठेकेदारों को पुलिस से लेनी होगी अनुमति; कैश और वाहन ले जाने पर रहेगी नजर – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट पुलिस ने नक्सलियों की फंडिंग रोकने के लिए नया प्लान तैयार किया है। पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों और तेंदूपत्ता ठेकेदारों के साथ बैठक की।

.

बालाघाट के दक्षिण और उत्तर सामान्य वनमंडल में तेंदूपत्ता तुड़ाई और संग्रहण का काम होता है। इस काम से स्थानीय आदिवासियों और ग्रामीणों को रोजगार मिलता है। शासन के निर्देश पर मजदूरों को बोनस भी दिया जाता है। बालाघाट का तेंदूपत्ता अच्छी क्वालिटी का होने से महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के ठेकेदार यहां आते हैं।

एसपी नगेन्द्र सिंह ने की ठेकेदारों के साथ बैठक।

इस बार जिले में 21 ठेकेदार और 58 से अधिक तेंदूपत्ता समितियां काम करेंगी। करीब 720 फड़ों में तुड़ाई और संग्रहण का काम होगा। पुलिस ने सभी ठेकेदारों और समितियों का थाना प्रभारियों से परिचय करा दिया है। इससे नक्सली दबाव की सूचना वे सीधे पुलिस को दे सकेंगे।

एसपी नगेन्द्रसिंह ने बताया कि मार्च 2026 तक नक्सलियों के खात्मे का लक्ष्य है। इसलिए तेंदूपत्ता सीजन में नक्सली फंडिंग रोकने के लिए विशेष तैयारी की गई है। ठेकेदारों और समितियों से बंधपत्र भी लिया गया है। बैठक में दक्षिण सामान्य वनमंडल अधिकारी अधर गुप्ता, उत्तर सामान्य वनमंडल अधिकारी नेहा श्रीवास्तव और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular