Saturday, May 3, 2025
Saturday, May 3, 2025
Homeमध्य प्रदेशबालाघाट में आदिवासी युवतियों से रेप का मामला: बैतूल में आदिवासी...

बालाघाट में आदिवासी युवतियों से रेप का मामला: बैतूल में आदिवासी कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन; आरोपियों को फांसी देने की मांग – Betul News


बालाघाट जिले में आदिवासी युवतियों से दुष्कर्म की घटना को लेकर बैतूल में आदिवासी कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम के नेतृत्व में शनिवार को एएसपी कमला जोशी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।

.

यह था मामला

हट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम दुगलाई में 23 अप्रैल की रात 2 से 4 बजे के बीच सात गैर-आदिवासी युवकों ने नाबालिग आदिवासी युवतियों से रेप किया। आरोपियों ने पीडि़ताओं को मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

आदिवासी कांग्रेस ने रखी यह मांगें

ज्ञापन में दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई है। साथ ही पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा, आर्थिक मदद, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सहायता प्रदान करने की मांग भी रखी गई है।

सरकार पर लगाए आरोप

आदिवासी कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के शासन में आदिवासी वर्ग पर अत्याचार बढ़े हैं। संगठन का कहना है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव अपराध रोकने में विफल रहे हैं।

ज्ञापन देने के दौरान सीसीबी के पूर्व चेयरमैन अरुण गोठी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमंत वागदरे, NSUI जिलाध्यक्ष जैद खान, किसान कांग्रेस अध्यक्ष रमेश गायकवाड़, आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश काकोडिया और संभागीय प्रवक्ता हेमंत पगारिया मौजूद थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular