सिंधी समाज मनाएगा दो दिवसीय चेट्रीचंड महोत्सव, निकलेगी महिलाओं की स्कूटर और पुरुषों की बाइक रैली
बालाघाट में सिंधी समाज इस वर्ष झूलेलाल सांई का 1075वां चेट्रीचंड महोत्सव मनाने जा रहा है। पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में यह आयोजन दो दिवसीय होगा। 27 मार्च को पूज्य सिंधी पंचायत ने बैठक कर दोपहर डेढ़ बजे कार्यक्रम को लेकर मीडिया से चर्चा की।
.
पंचायत अध्यक्ष अमर मंगलानी के अनुसार, 29 मार्च को शाम 5 बजे सिंधु भवन से महिलाओं की स्कूटर रैली निकलेगी। रात्रि में सिंधु भवन में ‘एक शाम झूलन के नाम’ कार्यक्रम होगा। इसमें इंदौर और मुंबई के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।
30 मार्च को सुबह 8:30 बजे पुरुषों की मोटरसाइकिल रैली शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी। सिंधी कॉलोनी में सुबह 10:30 बजे और सिंधु भवन के झूलेलाल मंदिर में 11:30 बजे विशेष पूजा होगी। इसमें झूलेलाल सांई का दूध और जल से अभिषेक, हवन और मोदक पूजा की जाएगी।
शाम 5:30 बजे सिंधु भवन से भव्य शोभायात्रा निकलेगी। यह हनुमान चौक, सुभाष चौक और काली पुतली चौक होते हुए मोती तालाब पहुंचेगी। वहां भजन-कीर्तन के साथ मोदक विसर्जन किया जाएगा।
30 मार्च को सिंधी समाज के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। पूज्य सिंधी पंचायत ने समाज के सभी लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।