सपी नगेन्द्रसिंह ने सोमवार को ये जानकारी दी है।
बालाघाट जिले से 5 शॉर्ट टर्म वीजा धारक पाकिस्तानी नागरिक वापस 22 अप्रैल को लौट गए हैं। एसपी नगेन्द्रसिंह ने सोमवार को ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के द आदेश के जा
.
लेकिन 5 शॉर्ट टर्म वीजा धारकों की मियाद 22 तारखी को ही पूरी हो गई थी। इसलिए वे खुद ही चले गए। वहीं जिले में अभी भी 45 पाकिस्तानी नागरिक लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे हैं। ये सभी एक विशेष समाज से हैं जो प्रताड़ना के कारण भारत आए थे।
इनमें से कई लोगों ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया है। पुलिस के अनुसार नागरिकता देने की प्रक्रिया वरिष्ठ स्तर पर चल रही है। सरकार ने देश छोड़ने के आदेश से इन लॉन्ग टर्म वीजा धारकों को छूट दी है।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाक समर्थित आतंकियों ने 27 पर्यटकों की धर्म के आधार पर हत्या कर दी थी। इसके बाद मोदी सरकार ने कई कड़े कदम उठाए। इसी कड़ी में शॉर्ट टर्म वीजा वाले पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश दिया गया था।
एसपी नगेन्द्रसिंह ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की जांच की जा रही है। ऐसे लोग मिलने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।