धनबाद, 19 दिसंबर 2024: झारखंड मुक्ति मोर्चा (उलगुलान) के धनबाद महानगर अध्यक्ष जेपी वालिया ने सरायढेला में खनन विभाग की टीम पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस घटना को कानून-व्यवस्था की विफलता करार दिया और प्रशासन पर सवाल उठाते हुए तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है।जेपी वालिया ने कहा, “बालू माफियाओं का बढ़ता आतंक और सरकारी अधिकारियों पर हमला यह दिखाता है कि कानून का डर समाप्त हो चुका है। प्रशासन को चाहिए कि अविलंब आरोपियों की गिरफ्तारी हो और अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए।”
घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही धनबाद जिले में अवैध खनन के खिलाफ अभियान को तेज किया जाएगा ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
गौरतलब है कि बुधवार को खनन विभाग की टीम ने सशस्त्र बलों के साथ बालू से लदे अवैध वाहनों को जब्त किया था। इस दौरान सरायढेला थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं ने टीम पर हमला कर सरकारी वाहन के शीशे तोड़ दिए और उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
जेपी वालिया के इस बयान के बाद अब प्रशासन पर अवैध खनन के खिलाफ सख्त कदम उठाने का दबाव बढ़ गया है।