सीवान जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर पुल के पास बालू लदा ट्रक पलट गया। जानकारी के अनुसार दूसरी गाड़ी को बचाने के दौरान हादसा हो गया। इस दौरान गाड़ी में मौजूद ड्राइवर और खलासी ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान किसी तरह बचाई। घटना के बाद आसपास के लोग
.
ड्राइवर पवन यादव ने कहा कि वह आरा जा रहा था। इस बीच एक गाड़ी बेकाबू हो गई थी। उसको बचाने के दौरान ही उनकी गाड़ी ने पलट गई। इस दौरान ड्राइवर और खलासी ने किसी भी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई है। इसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।