Friday, March 28, 2025
Friday, March 28, 2025
Homeछत्तीसगढबालोद के तांदुला डैम में मिली भालू की लाश:पीएम-पंचनामा के बगैर ही...

बालोद के तांदुला डैम में मिली भालू की लाश:पीएम-पंचनामा के बगैर ही लापता,वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग के रिकॉर्ड में कोई मौत नहीं




छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में तांदुला बांध में एक भालू की संदिग्ध हालत में मौत के बाद पंचनामा और पोस्टमार्टम के बगैर शव के गायब होने का मामला सामने आया है। दरअसल, बांध में मछली पालन कार्य की मॉनिटरिंग करने वाले चौकीदारों को फरवरी के अंतिम सप्ताह में बांध में भालू का शव मिला था। जिसे वन विभाग को सौंप दिया गया था। लेकिन इसके बाद क्या हुआ, यह किसी को मालूम नहीं है। शव को वन विभाग को सौंपने वाले चौकीदारों का दावा है कि भालू की मौत की जानकारी मिलने के बाद तत्काल विभाग को जानकारी दी थी। जिसके बाद विभाग की टीम पहुंचकर शव को अपने साथ ले गई। लेकिन अब वन विभाग के अफसर से लेकर कर्मचारी इस मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। विभाग के पास भालू की मौत का कोई रिकॉर्ड नहीं
वन विभाग से लेकर पशु चिकित्सा विभाग के रिकॉर्ड में भालू की मौत का कोई जिक्र नहीं है। दावा किया जा रहा है कि इस साल एक भी भालू की मौत नहीं हुई है। खुद अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जिले में किसी भालू की मौत हुई ही नहीं है। जबकि भास्कर के पास भालू के शव की तस्वीरें, वीडियो और उन लोगों के बयान मौजूद हैं, जिन्होंने सबसे पहले शव को देखा और वन विभाग को सूचना दी थी। कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध, नियम का पालन नहीं किया
किसी भी वन्य प्राणी यानी जंगली जानवर की मौत के बाद उसका पूरा रिकॉर्ड बनाना अनिवार्य होता है। नियम के अनुसार रेंजर कार्यालय से अनुविभागीय अधिकारी (वन) को आधिकारिक पत्र भेजा जाता है। जिसके बाद पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम करती है। इस प्रक्रिया के दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जाती है, ताकि मामले में पारदर्शिता बनी रहे। इसके बाद निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत शव का दाह संस्कार किया जाता है। सरकार इस पूरी प्रक्रिया के लिए विभाग के माध्यम से अलग से फंड जारी कर जरूरी इंतजाम भी करती है, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो लेकिन भालू की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में इन सभी नियमों की अनदेखी कर शव को गुपचुप तरीके से गायब कर देना संदेहास्पद है। रिकॉर्ड में 4 जून 2024 को एक भालू की मौत हुई थी
बुधवार को दैनिक भास्कर ने पशु चिकित्सा विभाग में दर्ज वन्य प्राणियों की मौत प्रकरण का रिकॉर्ड खंगाला। जिसमें इस साल एक भी भालू की मौत नहीं हुई है। दरअसल, पशु चिकित्सा विभाग की ओर से रिकॉर्ड में एंट्री तभी की जाती है, जब वन विभाग और अन्य के माध्यम से सूचना दी जाती है। लेकिन फरवरी से लेकर अब तक भालू की मौत के संबंध में किसी ने सूचना नहीं दी है। यूं कहे कि भालू के शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ है। पशु चिकित्सा विभाग के रिकॉर्ड में 4 जून 2024 को गुरूर रेंज के बालोदगहन के पास पिकअप की ठोकर से एक भालू की मौत हुई थी। इसके बाद प्रकरण दर्ज नहीं है। मौत की सूचना किसी ने नहीं भी दीः उप संचालक
पशु चिकित्सा विभाग के प्रभारी उप संचालक डॉ. डीके सिहारे ने बताया कि एक माह के अंदर भालू की मौत होने की सूचना कहीं से भी नहीं मिली है। अमूमन ऐसे केस आने पर वन विभाग की ओर से सूचना दी जाती है। लेकिन पशु चिकित्सा विभाग के अस्पताल से रिकॉर्ड चेक कर रहें है तो फरवरी और मार्च में अब तक एक भी भालू की मौत होने का प्रकरण दर्ज नहीं है। वन्य प्राणी, अगर मौत के बाद सड़े अवस्था में भी मिलता है तो इसकी जानकारी दी जाती है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि भालू की किस इरादे से वन विभाग की ओर से पशु चिकित्सा विभाग को सूचना नहीं दी गई। भालू की मौत को लेकर डीएफओ बीएस सरोटे से सीधी बात.. सवाल – तांदुला बांध में भालू की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है?
जवाब – आपके माध्यम से इस मामले की जानकारी प्राप्त हो रही है। सवाल – शव कहां है, संदिग्ध हालत में मौत के बाद वन विभाग को ही शव को सौंपा गया था, आपको सूचना मिली कि नहीं?
जवाब – किसी वन्य प्राणी की मौत के बाद प्रतिवेदन बनाकर सूचना दी जाती है। पीएम और विभागीय प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई नहीं हुई है तो जांच के बाद दोषियों पर एक्शन लेंगे। सवाल – वन्य प्राणी की मौत के बाद होना क्या चाहिए, नियम क्या है?
जवाब – किसी वन्य प्राणी की मौत होने पर पंचनामा से लेकर पशु चिकित्सा विभाग को सूचना दी जाती है तब पीएम, फिर दफनाने या जलाने की प्रक्रिया होती है। सवाल – लेकिन नियम अनुसार मौत के बाद ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, क्यों?
जवाब – ऐसा कोई मामला आया है कि नहीं, पहले यह पता करवा लेते हैं, आगे नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular