Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeछत्तीसगढबालोद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान जारी: दोपहर 3.30 बजे...

बालोद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान जारी: दोपहर 3.30 बजे से होगी मतगणना, रात 10 बजे तक जिला पंचायत सदस्य का परिणाम – Balod News



त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बालोद जनपद की 60 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को बालोद जनपद की 60 ग्राम पंचायतों में मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। कुल 189 मतदान केंद्रों में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

.

शाम 5.30 बजे तक 505 पंच और 59 सरपंचों के विजेता घोषित कर दिए जाएंगे, जबकि जनपद पंचायत के 16 सदस्यों के नतीजे शाम 7 बजे तक आ जाएंगे। जिला पंचायत के दो सदस्यों के नतीजे रात 10 बजे तक आएंगे। हालांकि, आधिकारिक घोषणा 22 फरवरी को जिला मुख्यालय में की जाएगी।

189 मतदान केंद्र में 550 पुलिसकर्मी तैनात पहले चरण में कई मतदान केंद्रों पर विवाद की स्थिति बनी थी, जिसे ध्यान में रखते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। बालोद जनपद के 189 मतदान केंद्रों पर 550 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, 10 सेक्टरों में मतदान केंद्रों का बंटवारा किया गया है, जहां प्रशासनिक अधिकारी पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

जनपद में 44 प्रत्याशी मैदान में, हीरापुर सरपंच निर्विरोध जनपद पंचायत के 16 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 44 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, हीरापुर पंचायत में सरपंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।

जिपं सदस्य बनने की रेस में 4 नए और 2 पुराने चेहरे जिला पंचायत के अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित क्षेत्र 9 परसदा में कांग्रेस की पूजा वैभव साहू, भाजपा की कृतिका साहू के अलावा अनिता कश्यप कुल 3 प्रत्याशी मैदान में है।

संजय चंद्राकर और तोमन साहू के बीच मुकाबला अनारक्षित मुक्त के लिए आरक्षित क्षेत्र 10 भोइनापार में कांग्रेस के संजय चंद्राकर, भाजपा के तोमन साहू के अलावा शकुंतला देवांगन के बीच मुकाबला होगा। दोनों क्षेत्र में कुल 6 प्रत्याशी है। जिसमें 3 नए व 3 पुराने चेहरे है। परसदा के लिए भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी कृतिका साहू पिछला चुनाव जीतकर सदस्य बनी थी।

सरपंच बनने चिचबोड़ में 14, बघमरा में 9 उम्मीदवार गांव की सत्ता हासिल करने अधिकांश पंचायतों में 2 से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में है। चिचबोड़ में सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। अधिकांश पंचायतों में 3 से ज्यादा प्रत्याशियों के बीच टक्कर होगी। ग्राम पंचायत परसदा में 9, दरबारी नवागांव में 4, जगन्नाथपुर में 4, ग्राम घुमका में 5, तरौद में 6, खेरथाडीह में 4, जुंगेरा में 2, भोथली में 6, ओरमा में 4, बघमरा में 9, टेकापार में 4, नेवारीकला में 4, देवी नवागांव में 6, अरौद में 3, भोइनापार में 5 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। लाटाबोड़ में 4, लोण्डी में 3, भेंगारी में 6, निपानी में 5, तमोरा में 4, अमोरा में 3, लिमोरा में 3, ग्राम पंचायत मुजगहन में 3 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा।

13 पंचायतों में सीधी टक्कर, बाकी में 2 से ज्यादा प्रत्याशी कोहंगाटोला में 2, पीपरछेड़ी में 2, मनौद में 2, खपरी में 2, बोड़की में 2, झलमला में 2, अंगारी में 2, जामगांव बी में 2, जमरूवा में 2, बोरी में 2, जगतरा में 2, सांकरा ज में 2, नर्रा में 2 प्रत्याशी के बीच मुकाबला होगा। भेड़िया नवागांव में 4, बेलमांड में 3, पड़कीभाट में 4, उमरादाह में 6, सिवनी में 6, पोण्डी में 6, परसोदा में 4, करहीभदर में 4, कन्नेवाड़ा में 3, परेंगुड़ा में 4, सांकरा क में 6, देवारभाट में 4, मटिया बी में 6, मुल्लेगुड़ा में 5, मालगांव में 4, बरही में 3, डेंगरापार में 6, चारवाही में 5, चिरईगोड़ी में 5, हथौद में 3, खैरतराई में 3 और बिरेतरा में 3 प्रत्याशियों के बीच चुनावी मुकाबला होगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular