बालोद में तहसीलदार के साथ लूट की वारदात
छत्तीसगढ़ के बालोद में दिनदहाड़े तहसीलदार से लूट की घटना हुई है। बालोद तहसील कार्यालय में पदस्थ तहसीलदार आशुतोष शर्मा अपने घर मैत्री सदन से जयस्तंभ चौक की ओर टहलने निकले थे। इस दौरान एक ऑटो में सवार बदमाशों ने उन्हें चाकू दिखाकर लूट लिया। मामले में ब
.
घटना शनिवार शाम करीब 5.45 बजे की है। तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने बताया कि वे शाम को टहलने निकले थे। जब वे जय स्तंभ चौक से मधु चौक की ओर बढ़ रहे थे, तब एक ऑटो में सवार चार युवकों ने उन्हें रोककर स्टेट बैंक का पता पूछा। तहसीलदार ने उन्हें बैंक का रास्ता बताया, लेकिन युवकों ने यह कहकर उन्हें ऑटो में बैठने का आग्रह किया कि वे भी उसी दिशा में जा रहे हैं।
बदमाशों ने तहसीलदार को चाकू दिखाकर लूटा
सहयोग की भावना से तहसीलदार ऑटो में सवार हो गए, लेकिन कुछ ही दूरी पर पीछे बैठे एक युवक ने चाकू निकालकर उन्हें धमकाया और पर्स छीन लिया। पर्स में करीब 6500 रुपए नगद, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड और तहसीलदार का पहचान पत्र था।
लूट के बाद बदमाशों ने तहसीलदार को धक्का देकर ऑटो से फेंका
लूट के बाद बदमाशों ने स्टेट बैंक के पास ऑटो धीमा कर तहसीलदार को धक्का देकर नीचे उतार दिया और फरार हो गए। तहसीलदार ने तुरंत बालोद थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी, लेकिन वे शहर से बाहर थे। इसके बाद उन्होंने एक व्यापारी अजय परचानी की मदद से ऑटो का पीछा किया, लेकिन बदमाश फरार हो चुके थे।
तहसीलदार ने बताया कि लूटेरों का ऑटो नंबर CG 07 BT 5872 था और वे चारों युवक आपस में बातचीत कर रहे थे, जिससे लगता है कि वे पहले से एक-दूसरे को जानते थे। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच में जुट गई है।