छिंदवाड़ा की बिछुआ पुलिस ने रविवार रात को गौवंश की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
.
थाना प्रभारी महेंद्र भगत ने बताया कि छिंदवाड़ा पुलिस पूरे जिले में विभिन्न अपराध में फरार आरोपियों की तलाश के लिए अभियान चला रही है। इसके तहत टीम ने ग्राम हिवराजयसिंग थाना चांद निवासी आरोपी माबूद अली को गिरफ्तार किया।
आरोपी ने वर्ष 2019 में ग्राम मोघर निवासी अख्तर खान और नागपुर के कुछ व्यापारियों के साथ मिलकर गोवंश तस्करी की थी। पुलिस ने पहले अख्तर खान को पकड़ा था, इसके बाद आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह पहले से गौवंश की तस्करी कर रहे हैं।
इसके बाद रविवार रात को आरोपी माबूद अली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी महेंद्र भगत, खमारपानी चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजय बघेल, प्रधान आरक्षक प्रमोद कुमार धुर्वे, आरक्षक राकेश उईके, होमगार्ड सैनिक रविंद्र विश्वकर्मा की भूमिका रही।