Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeदेशबिजनेसमैन गौतम अडाणी महाकुंभ पहुंचे: कहा- मैं यहां आकर उत्साहित हूं,...

बिजनेसमैन गौतम अडाणी महाकुंभ पहुंचे: कहा- मैं यहां आकर उत्साहित हूं, इस्कॉन के शिविर में लोगों से मिले; PM मोदी 5 फरवरी को आएंगे


  • Hindi News
  • Mahakumbh
  • Mahakumbh LIVE | Prayagraj Kumbh Mela Shahi Snan Photo Video Update; Naga Sadhu Yogi Adityanath

प्रयागराज22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिजनेसमैन गौतम अडाणी ने महाकुंभ में इस्कॉन के शिविर में लोगों से मुलाकात की।

महाकुंभ का आज 9वां दिन है। मंगलवार को बिजनेसमैन गौतम अडाणी महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने कहा- मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं। इस्कॉन के शिविर में अडाणी ने लोगों से मुलाकात की। मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-पाठ किया।

अडाणी अब संगम और लेटे हनुमानजी मंदिर भी जाएंगे। 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 5 को पीएम मोदी और 10 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में आएंगी।

दोपहर 12 बजे तक 27.41 लाख लोगों ने स्नान किया। अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

इस्कॉन के शिविर में पहुंचे गौतम अडाणी।

इस्कॉन के शिविर में पहुंचे गौतम अडाणी।

आतंकी खतरे के मद्देनजर महाकुंभ में ATS ने गंगाजल की जांच अपनी निगरानी में करानी शुरू कर दी। पहले भी संगम पर पानी की जांच रोज कराई जाती रही है, हालांकि अब इसमें ATS और डॉक्टरों की टीम शामिल की गई है। वहीं, हर्षा रिछारिया अब महामंडलेश्वर कैलाशानंद के साथ नहीं, निरंजनी अखाड़े में रहेंगी।

महाकुंभ से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

लाइव अपडेट्स

49 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिजनेसमैन गौतम अडाणी इस्कॉन के भंडारे में पहुंचे

बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ पहुंचे हैं। इस्कॉन के शिविर में चल रहे भंडारे में शामिल हुए हैं। यहां उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। संगम में पूजा-अर्चना के बाद बड़े हनुमानजी के दर्शन करेंगे।

54 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तानी सीमा हैदर संगम के लिए भेजेंगी 51 लीटर गाय का दूध

सीमा हैदर पति सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में रह रही हैं।

सीमा हैदर पति सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में रह रही हैं।

ग्रेटर नोएडा में रह रही पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर संगम के लिए 51 लीटर गाय का दूध भेजेंगी। इस समय प्रग्नेंट होने की वजह से सीमा हैदर खुद नहीं जा पा रही हैं। उन्होंने श्रद्धा जताई है कि वकील एपी सिंह, पति सचिन और परिवार के अन्य लोगों के हाथों संगम में गाय के दूध से अभिषेक कराएंगी। बता दें कि 32 साल की सीमा हैदर मई-2023 में अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई थीं। वर्तमान में अपने भारतीय पति सचिन मीणा (27) के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में रह रही हैं। दोनों की मुलाकात ऑनलाइन गेम पबजी के दौरान हुई थी। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली थी।

06:27 AM21 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

खड़ेश्वरी बाबा जो एक पल के लिए भी नहीं बैठते

महाकुंभ में खड़ेश्वरी बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ये बाबा पिछले नौ सालों में एक पल के लिए भी न तो बैठे हैं और न ही लेटे हैं। पूरे वक्त सिर्फ एक पैर पर ही खड़े रहते हैं। चौबीसों घंटे वह एक झूले का सहारा लेकर ही खड़े रहते हैं। झूले पर खड़े होकर ही वो नित्य क्रिया करते हैं, ईश्वर की आराधना करते हैं। बाबा खड़े होकर ही फलाहार करते हैं और खड़े-खड़े ही नींद भी पूरी कर लेते हैं। इस तपस्या को खड़ेश्वरी तपस्या के रूप में जाना जाता है, जो कि एक हठ योग है। वे ये तपस्या समाज कल्याण का संकल्प लेकर कर रहे हैं।

06:19 AM21 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान

संगम घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ है। 13 जनवरी से अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 5 को पीएम मोदी और 10 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में आएंगी।

05:08 AM21 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

संगम स्नान की तस्वीरें

04:14 AM21 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

ATS ने गंगा जल की जांच शुरू की

डॉक्टरों के साथ ATS गंगा जल की जांच करती हुई।

डॉक्टरों के साथ ATS गंगा जल की जांच करती हुई।

महाकुंभ में ATS ने गंगा जल की जांच शुरू कर दी है। पहले भी संगम पर पानी की जांच रोज कराई जाती रही है, हालांकि अब इसमें ATS और डॉक्टरों की टीम शामिल की गई है।

03:12 AM21 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

मौसम का हाल बता रहें रिपोर्टर प्रकाश त्रिपाठी

02:03 AM21 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

आज महाकुंभ आएंगे गौतम अडाणी, भंडारा कराएंगे

उद्योगपति गौतम अडाणी मंगलवार को महाकुंभ आएंगे। इस दौरान वह इस्कॉन पंडाल में भंडारा कराएंगे। साथ ही त्रिवेणी में पूजा-अर्चना के बाद बड़े हनुमान जी के दर्शन करेंगे। अडाणी समूह इस साल इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर महाकुंभ आने वाले शृद्धालुओं की सेवा में लगा है। इस्कॉन के साथ मिलकर अडाणी समूह रोज 1 लाख श्रृद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण कर रहा है। इसके अलावा गीता प्रेस के साथ मिलकर अडाणी समूह 1 करोड़ आरती संग्रह का वितरण कर रहा है।

02:02 AM21 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

कल कैबिनेट मीटिंग, आज मंत्रियों का होगा जमावड़ा 

महाकुंभ में कल योगी कैबिनेट की बैठक लेंगे। बैठक में शामिल लेने के लिए कई मंत्री आज पहुंच रहे हैं। डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राज्यमंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल पहुंचेंगे। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री एके शर्मा, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, राज्यमंत्री अनिल राजभर, रामकेश निषाद पहले से यहां मौजूद हैं।

02:02 AM21 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

महाकुंभ में 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और 100 जवान बढ़ाए गए

महाकुंभ में रविवार शाम आग के बाद सोमवार को DG फायर सर्विस अविनाश चंद्रा ने घटनास्थल देखा। महाकुंभ के लिए 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और 100 फायर कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि मौके पर हीटर, ब्लोअर, इमर्शन रॉड व इलेक्ट्रिक केतली के अवशेष मिले हैं। हर सेक्टर में दो प्रवर्तन टीमें लगाकर इनकी जांच कराई जाएगी। प्रतिबंधित सामान मिलने पर उन्हें जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

02:00 AM21 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

अमावस्या और बसंत पंचमी पर 29 ट्रेनें निरस्त

महाकुंभ मेले के दो बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के मौके पर रेलवे ने प्रयागराज आने वाले यात्रियों की राह मुश्किल कर दी है। अचानक लंबी दूरी की 29 ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। निरस्त किए जाने की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई है। चर्चा इस बात की है कि मकर संक्राति पर ज्यादा भीड़ हो जाने की वजह से सैकड़ों की संख्या में ऐसे यात्री जिनका तमाम ट्रेनों में आरक्षण था, वह शहर के तमाम स्थानों पर नो एंट्री की वजह से प्रयागराज जंक्शन नहीं पहुंच सके। अब मौनी अमावस्या पर मकर संक्रांति के मुकाबले दो गुनी भीड़ आने का अनुमान है। ऐसे में रेलवे का रूटीन की जगह ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाए जाने पर जोर है। मौनी अमावस्या पर लंबी दूरी की 18 और बसंत पंचमी पर 11 नियमित ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं।

01:58 AM21 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

महाकुंभ के इवेंट

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular