Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeराज्य-शहरबिजली कर्मचारी साख सहकारी समिति की वार्षिक-साधारण सभा की बैठक: प्रथम...

बिजली कर्मचारी साख सहकारी समिति की वार्षिक-साधारण सभा की बैठक: प्रथम मेरिट में स्थान पाने वाले बालक और बालिकाएं हुए पुरस्कृत – Barwani News


बड़वानी। विद्युत कर्मचारी साख सहकारी समिति की वार्षिक साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान अतिथि के रुप में मप्र क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री एसआर खर्ते, सेंधवा के नितिन चौहान और पूर्व अधीक्षण यंत्री जेआर कनखरे और संस्था अध्यक्ष

.

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में संस्था सदस्यों के प्रतिभावान बालक-बालिकाओं, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में प्रथम मेरिट प्राप्त की है। उनको प्रशस्ति पत्र और नकद रुपए से पुरस्कृत किया गया। वहीं संस्था के सेवानिवृत्त सदस्यों को 25 हजार रुपए सेवानिवृत्ति सहायता राशि और दिवंगत सदस्यों की आश्रिताओं को 25 हजार की कुटुंब सहायता राशि दी गई। द्वितीय सत्र में संस्था अध्यक्ष बबीता वर्मा ने उद्बोधन पढ़ा।

कोषाध्यक्ष संतोष सोलंकी ने अंकेक्षित वित्तिय पत्रकों का वाचन किया। कायक्रम के दूसरे सत्र में समिति के कुछ सदस्यों द्वारा समिति के विधान से भिन्न अनुचित मांग रखी गई। जिसका संचालक मंउल द्वारा अनुचित मांग को खारिज कर दिया गया। संचालन संस्था सचिव मो. सादिक शेख ने किया। आभार संतोष सोलंकी ने माना।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular