बिजली के खंभे से बांधकर एक प्रेमी जोड़े की पिटाई का एक मामला सामने आया है। वीडियो में प्रेमी सेमी न्यूड दिख रहा है, जबकि प्रेमिका लगातार रोती दिख रही है। बैकग्राउंड में जो आवाजें सुनाई दे रही हैं, उसमें घटनास्थल पर मौजूद महिलाएं प्रेमिका को कोस रही।
.
वीडियो को लेकर मुजफ्फरपुर के एसपी ने कहा कि मीडियाकर्मियों ने वीडियो के बारे में बताया है। प्रेमी सकरा थाने का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि महिला समस्तीपुर के पूसा की रहने वाली बताई जा रही है।
कहां कहा है वीडियो, जानकारी नहीं
वीडियो में जो युवक और महिला दिख रही है, उनकी पहचान का दावा तो किया गया है, लेकिन ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कहां का है। ये पता नहीं चल पाया है कि महिला मुजफ्फरपुर के सकरा आई थी या फिर प्रेमी समस्तीपुर में अपनी प्रेमिका के घर गया था।
वीडियो देख आशंका जताई जा रही है कि युवक अपनी प्रेमिका के घर गया होगा या फिर प्रेमिका अपने प्रेमी के घर आई होगी। इसी दौरान परिजन ने उन्हें पकड़ लिया और बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई कर दी। हालांकि, पिटाई के विजुअल सामने नहीं आए हैं, लेकिन प्रेमी जोड़े का वीडियो देखकर आशंका जताई जा रही है कि दोनों की पहले पिटाई की गई है।
प्रेमिका एक बच्चे की मां, प्रेमी के बारे में जानकारी नहीं
वीडियो में दिख रही महिला के बारे में दावा किया जा रहा है कि वो एक बच्ची की मां है, जबकि उसके पति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं, प्रेमी के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। बस ये दावा किया जा रहा है कि वो मुजफ्फरपुर के सकरा का रहने वाला है।
वीडियो में क्या दिख रहा है?
वायरल वीडियो में प्रेमी सेमी न्यूड दिख रहा है। प्रेमिका साड़ी पहनी है और शोल ओढ़ी है। कयास लगाया जा रहा है कि दोनों चोरी से मिल रहे थे, जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ लिया और गांव में मौजूद बिजली के खंभे से बांधकर उनकी पिटाई कर दी।
मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अगर पीड़ित युवक या फिर महिला की ओर से आवेदन दिया जाता है, तो दोषियों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।