सिवनी जिले के कुरई क्षेत्र में बिजली चोरी की जांच के दौरान एक मामला सामने आया। बिजली विभाग की टीम जब बहेदावाद गांव में जांच के लिए पहुंची, तो एक किसान ने कार्रवाई का विरोध करते हुए कुएं में छलांग लगा दी।
.
कुरई क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर कुमरे ने बताया कि
टीम किसान पूरन सिंह मर्सकोले के खेत पर पहुंची थी। जांच में पाया गया कि किसान बिना बिजली कनेक्शन के दो एचपी की मोटर पंप चला रहा था। जब टीम ने चोरी का प्रकरण बनाते हुए मोटर पंप जब्त करने की कार्रवाई शुरू की, तो पूरन सिंह ने विरोध करना शुरू कर दिया।
किसान ने कार्रवाई को रोकने के लिए कुएं में छलांग लगा ली।
वीडियो हुआ वायरल
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरन सिंह आत्महत्या की धमकी देते हुए दिख रहा है। इसके बाद वह खेत में करीब दस फीट गहरे कुएं में कूद गया। हालांकि, बिजली विभाग की टीम ने मोटर पंप जब्त नहीं करने का आश्वासन देकर उसे कुएं से बाहर निकलवाया।जूनियर इंजीनियर ने बताया कि
पूरन सिंह का यह कदम केवल टीम को डराने और कार्रवाई से बचने की कोशिश थी। विभाग ने उसके खिलाफ बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही, कुरई थाने में शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत भी दर्ज कराई गई है।