आग से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है।
बड़वानी के कसरावद रोड पर स्थित मध्य प्रदेश विद्युत बोर्ड के डिपो में डीपी में फॉल्ट के कारण आग लग गई। इस हादसे में डिपो में रखे कई उपकरण जलकर राख हो गए।
.
होमगार्ड कार्यालय के प्लाटून कमांडर मुकेश मीणा के अनुसार, दोपहर के समय अचानक डीपी में फॉल्ट हुआ। एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। होमगार्ड कार्यालय से बाहर निकलने पर कपास जिनिंग के पीछे से आग की लपटें दिखाई दीं।
तुरंत मौके पर पहुंची नगर पालिका की फायर ब्रिगेड और होमगार्ड की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। समय पर आग पर नियंत्रण पाना बेहद जरूरी था। पास में स्थित कपास जिनिंग तक आग पहुंचने से बड़ा हादसा हो सकता था।
आग में एमपीईबी के कितने उपकरणों का नुकसान हुआ है, इसका आकलन विभाग द्वारा किया जाएगा। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
देखिए घटना स्थल के फोटो…



