बकाया जमा नहीं करने पर बिजली कर्मचारियों ने बाइक जब्त की है।
पन्ना में विद्युत वितरण कंपनी ने बकायादार उपभोक्ताओं पर सख्त कार्रवाई की है। मार्च क्लोजिंग के दौरान मंगलवार को एक उपभोक्ता की बाइक जब्त की गई। उस पर 44 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया था।
.
विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर राहुल विरला ने बताया कि कंपनी को मार्च में 1 करोड़ 96 लाख रुपए की वसूली का लक्ष्य मिला है। बार-बार नोटिस देने के बाद भी बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर यह कार्रवाई की गई है।
घर से बाइक निकालते कंपनी के कर्मचारी।
कंपनी ने कई अन्य बकायादार उपभोक्ताओं से नगद राशि भी जमा करवाई है। विरला ने कहा कि बकायादारों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर बिजली बिल का भुगतान करें। इससे कुर्की जैसी कार्रवाई से बचा जा सकेगा।