जमुई के सिकंदरा-लखीसराय रोड पर विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण एक लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई। संजीत कुमार(40), जो सिकंदरा विद्युत विभाग में एग्रीमेंट पर कार्यरत थे, ट्रांसफॉर्मर पर काम करते समय करंट की चपेट में आ गए।
.
शटडाउन के बावजूद सप्लाई चालू, करंट लगने से मौत
घटना बिस्कोमान के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर पर शुक्रवार को हुई, जब संजीत कुमार 11 हजार वोल्ट के तार को जोड़ने का काम कर रहे थे। उन्होंने सिकंदरा पावर सबस्टेशन से शटडाउन लिया था, लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बिना सूचना के बिजली आपूर्ति बहाल कर दी। इससे पोल पर काम कर रहे संजीत कुमार करंट की चपेट में आ गए, झुलसकर नीचे गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश
मृतक के शव को सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। घटना की खबर मिलते ही गोखुला और कुमार गांव के सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी और मुआवजा देने की मांग की है।
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना पाकर सिकंदरा थाना के अपर थानाध्यक्ष क्षैबर राम और सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
चार साल से कर रहे थे सेवा
संजीत कुमार पिछले चार वर्षों से सिकंदरा विद्युत विभाग में अनुबंध पर कार्यरत थे। वे गोखुला गांव के निवासी थे और उनके पिता का नाम मनोज सिंह है। इस हादसे से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।