लेसा ने बिजली चोरी को लेकर बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान अलग-अलग इलाकों में 11 उपभक्ता बिजली चोरी करते हुए पकडे गए। अमीनाबाद इलाके में देर शाम को बिजली कर्मियों ने छह किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। आरोपित के खिलाफ धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज करवाकर कार्रव
.
अमीनाबाद निवासी सौरभ रस्तोगी के घर में लाइन लॉस होने पर मंगलवार को अचानक बिजली टीम ने छापेमारी की। इस दौरान उपभोक्ता के घर में शंट लगाकर छह किलो वाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। उपभोक्ता के घर में शंट लगाकर मीटर की स्पीड को स्लो करके एसी कुलर जैसे ज्यादा बिजली खपत वाले उपकरण धड़ल्ले से चलाते मिले। इस दौरान उपभोक्ता ने हंगामा भी किया। आरोपित के खिलाफ एंटी थेफ्ट थाने में धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज करवाकर कार्रवाई की जा रही है।
तालकटोरा, हुसैनगंज, राजाजीपुरम और अपट्रान में बिजली चोरों पर तड़के सुबह अभियान चलाकर शिकंजा कसा। ऐसे में ग्यारह लोगों पर अलग अलग मोहल्लों मं बिजली विभाग ने एफआईआर दर्ज करवाई है। इस दौरान बिजली चोरी करने गई टीम से लोगों की कहासुनी हो गई। पकड़े गए बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के घरों में एसी कुलर चलते मिले। इन घरों में कटिया डालकर और मीटर बाईपास करके चोरी की जा रही थी। इस दौरान ऐशबाग में पांच, हुसैनगंज में पांच और राजाजीपुरम में एक व्यक्ति पर बिजली चोरी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।