बिजली कंपनी मेंटेनेंस के नाम पर रोजाना अलग-अलग क्षेत्र में बिजली कटौती कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार कंपनी 11 केवी के तिलक नगर, गोरखी और हुजरात पुल फीडर का मेंटेनेंस करेगी।
.
सुबह 10 से 3 बजे तक: तिलक नगर, पान पत्ते की गोठ, लक्कड़खाना, ईदगाह, छुट्टा की बजरिया, गोरखी, रायसिंह का बाग, माधौगंज चौराहा, रथ खाना, कमाठीपुरा, चिटनीस की गोष्ठ, रॉक्सी टॉकीज के आसपास का क्षेत्र, हुजरात पुल, निंबालकर की गोठ, गली नंबर एक, दो, बाला बाई का बाजार, जनक हॉस्पिटल के आसपास का क्षेत्र।