Wednesday, April 30, 2025
Wednesday, April 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबिजली विभाग में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की छटनी का विरोध: अमेठी में...

बिजली विभाग में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की छटनी का विरोध: अमेठी में 100 कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन, CM को पत्र लिखने का मिला आश्वासन – Amethi District News


अखिलेश कुमार सोनी | अमेठी जिला4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

100 आउटसोर्स कर्मचारियों ने सपा विधायक महाराजी प्रजापति के कार्यालय पहुंचकर उनके प्रतिनिधि अरुण प्रजापति को ज्ञापन सौंपा।

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों की छटनी का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के विरोध में अमेठी तहसील क्षेत्र के करीब 100 आउटसोर्स कर्मचारियों ने सपा विधायक महाराजी प्रजापति के कार्यालय पहुंचकर उनके प्रतिनिधि अरुण प्रजापति को ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारियों का कहना है कि वे भीषण गर्मी में भी दिन-रात मेहनत करके लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं। विभाग में पहले से ही आवश्यकता से कम कर्मचारी हैं। ऐसे में छटनी का आदेश उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा कर देगा।

कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर शासन ने अपना आदेश वापस नहीं लिया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। पिछले कई दिनों से आउटसोर्सिंग कर्मचारी विद्युत विभाग और विभिन्न कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

विधायक प्रतिनिधि अरुण प्रजापति ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जाएगा। साथ ही अमेठी प्रशासन से भी इस मामले में बात की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular