Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeराशिफलबिना किसी के टोके लाल रिबन में दरवाजे पर लटका दें ये...

बिना किसी के टोके लाल रिबन में दरवाजे पर लटका दें ये चीज, जीवन में होगा बड़ा चमत्कार, लौट आएंगे अच्छे दिन!



Good Luck Coin Vastu Upay: सनातन धर्म में चाइनीज वास्तु शास्त्र फेंगशुई का भी विशेष महत्व है. इसमें तमाम ऐसे चीजों को बताया गया है जिन्हें घर लाना शुभ माना गया है. इसी में एक है लाल रिबन में बंधे गुडलक कॉइंस. जी हां, ज्योतिषाचार्यों की मानें तो, घर में गुडलक कॉइंस बांधने से मां लक्ष्मी और जगत के पालनहार भगवान विष्णु की कृपा होती है. इसलिए यदि आर्थिक परेशानियां चल रही हैं तो इसको घर में लटकाना मददगार साबित हो सकता है. साथ ही घर में पॉजिटिव एनर्जी वास करती है.

वैसे तो गुडलक कॉइंस के सिक्कों को घर में कहीं भी लटकाना अच्छा माना जाता है. लेकिन, रिबन में बांधकर दरवाजे पर लटकाना ज्यादा अच्छा माना जाता है. लेकिन, ध्यान रखें कि इसको बांधते समय आपको ऐसा करते टोके नहीं. अब सवाल है कि आखिर घर में लाल रिबन में बंधे गुडलक कॉइंस बांधने से क्या होता है? इस बारे में News18 बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य के राकेश चतुर्वेदी-

घर के दरवाजे पर गुडलक कॉइंस बांधने के लाभ

आर्थिक परेशानी दूर करे: फेंगशुई के मुताबिक, यदि घर में आर्थिक परेशानियां चल रही हैं तो लाल रिबन में बंधे गुडलक कॉइंस घर में लटकाना काफी मददगार हो सकता है. ऐसा करने वाले जातकों की धीरे-धीरे सारी परेशानियां खत्म होने लग जाती हैं. इसके अलावा, घर में धातु से बना मेंढक रखना भी काफी शुभ माना जाता है.

काम में मिलेगी सफलता: यदि आपको किसी काम में लगातार असफलता मिल रही है तो गुडलक कॉइंस का उपाय कर सकते हैं. इससे बिगड़े हुए काम भी बनने शुरू हो जाते हैं. इसके लिए गुडलक कॉइंस को लेकर गंगाजल से धो लें और इसे दरवाजे पर बांध दें.

घर में नहीं जाती निगेटिविटी: ज्योतिषाचार्य के अनुसार, घर में नकारात्मकता दुख का भी कारण बन सकता है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए घर के मुख्य द्वार पर गुडलक कॉइंस बांधें. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर के अंदर नहीं आती है. हमेशा घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

घर में खुशहाली होगी: दरवाजे पर इन सिक्कों को लटकाने से सुख-शांति भी हमेशा बनी रहती है. कभी खुशहाली खत्म नहीं होती है. इसको लाल रिबन में बांधकर चुपचाप दरवाजे पर बांध दें. ऐसा करने से घर में होने पर दोषों से मुक्ति मिल सकती है. आप चाहें तो कलावा में भी बांध सकते हैं.

ये भी पढ़ें:  Maha Kumbh 2025: कुंभ में कहां से आते हैं लाखों नागा साधू? मेला समाप्ति पर कहां हो जाते अदृश्य, जानें इनसे जुड़ी बातें

ये भी पढ़ें:  Maha Kumbh 2025: अगर महाकुंभ न जाएं तो कैसे मिलेगा पुण्य? घर बैठे ही करें ये 3 उपाय, स्नान का मिल जाएगा लाभ!

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular