पीडब्ल्यूडी की गैरजिम्मेदारी के चलते गुरुवार को पीएचई की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके चलते हामूखेड़ी, अभिलाषा कॉलोनी क्षेत्र में जलप्रदाय शुक्रवार को हो सकेगा और अब पाइपलाइन रिपेयर होने के बाद ही जलप्रदाय शुरू हो पाएगा। दरअसल पीडब्ल्यूडी उज्जैन-दे
.
थाने में आज आवेदन देंगे : पीएचई विभाग से बताया कि खुदाई के लिए पीडब्ल्यूडी ने कोई परमिशन नहीं ली और न ही ले-आउट लिया। विभाग द्वारा बिना सूचना और बिना योजना के खुदाई की गई, जिसमें पीएचई की पाइपलाइन टूट गई और क्षेत्र का जल सप्लाई रुक गया। इसके चलते क्षेत्र में शुक्रवार को जलप्रदाय नहीं होगा। पीएचई विभाग प्रभारी उपयंत्री संतोष दायमा ने बताया कि मामले में शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी के खिलाफ नागझिरी थाने में आवेदन दिया जाएगा व रिपेयरिंग कार्य होने तक क्षेत्र में जलप्रदाय नहीं हो सकेगा।