10 जुआरी के साथ ही होटल का मैनेजर भी गिरफ्तार।
बिलासपुर के ईस्ट पार्क होटल के मैनेजर रूम में जुआ खेलते व्यापारी, बिल्डर समेत 10 रसूखदार जुआरी गिरफ्तार हुए हैं। इनके पास से 3 लाख 50 हजार रुपए बरामद किया गया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
.
एसपी रजनेश सिंह को जानकारी मिल रही थी कि, शहर के बड़े होटलों में जुआ खिलाने का अवैध कारोबार चल रहा है। जिस पर उन्होंने प्रशिक्षु आईपीएस समेत थानेदारों को सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रविवार की रात पुलिस अफसरों को खबर मिली कि अग्रसेन चौक स्थित होटल ईस्ट पार्क में जुआ चल रहा है।
जिसके बाद पुलिस अफसरों ने टीम बनाकर छापेमारी की, जहां रूम नंबर 405 में शहर के कारोबारी, बिल्डर सहित रसूखदार जुआरी जुआ खेलते मिले। इस दौरान वो पैसे के बंडल रखकर ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगा रहे थे।
होटल के कमरे में सजी थी जुआरियों की महफिल।
10 जुआरी गिरफ्तार, मैनेजर को भी बनाया आरोपी
पुलिस ने सभी जुआरियों को पकड़ लिया। जिसके बाद उन्हें पकड़कर थाने लेकर गई। तलाशी लेने पर उनके पास से 3 लाख 50 हजार रुपए बरामद किया गया। 10 जुआरियों के साथ ही होटल के मैनेजर याशीर ईकबाल को भी आरोपी बनाया गया है।
फर्जी नाम लिखवा रहे थे कारोबारी, एफआईआर की चेतावनी
पुलिस जब पकड़े गए जुआरियों का नाम पता पूछ रही थी, तब ज्यादातर लोग फर्जी नाम पता दर्ज करा रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस अफसरों ने कहा कि, गलत नाम लिखाने पर उनके खिलाफ अलग से एफआईआर दर्ज की जाएगी। तब डरे-सहमे कारोबारियों ने अपना नाम बताया।
पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल और कैश को किया जब्त।
जुआरियों को छुड़ाने पहुंचे होटल संचालक
होटल में पुलिस की छापेमारी और जुआरियों के पकड़े जाने की खबर मिलते ही होटल संचालक रितूराज वाजपेयी भी सिविल लाइन थाने पहुंच गए। यहां उन्होंने टीआई एसआर साहू से उन्हें छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे। लेकिन, पुलिस अफसरों की मौजूदगी में उन्होंने जुआरियों को कार्रवाई करने की बात कही।
जुआरियों को छुड़ाने थाना पहुंचे होटल संचालक।
पकड़े गए शहर के रसूखदार जुआरी
- तेजेश्वर वर्मा (41) पिता रामाधार निवासी अशोक नगर सरकंडा बिलासपुर।
- किशोर कुमार (57) पिता वी दास निवासी रायपुर रोड, बोदरी चकरभाठा, बिलासपुर।
- रमेश अग्रवाल (68) पिता गोपाल अग्रवालनिवासी साकेत अपार्टमेंट अग्रेसन चौक, बिलासपुर।
- सुनील कुमार (57) पिता आरके अग्रवाल निवासी चाटीडीह सरकंडा, बिलासपुर।
- पारूल राय (38) पिता आरके राय निवासी 27 खोली सिविल लाइन, बिलासपुर।
- हरवंश लाल (74) पिता एमआर अजमानी निवासी दयालबंद बिलासपुर।
- शारदा मिश्रा (60) पिता एसके मिश्रा निवासी मंगला चौक थाना सिविल लाइन, बिलासपुर।
- याशीर ईकबाल (50) पिता कमलाउद्वीन निवासी परिजात हाईट सिविल लाइन, बिलासपुर।
- केशव प्रसाद लहरे (50) पिता रथराम निवासी रामालाइफ सिटी सकरी, बिलासपुर।
- प्रशांत नारग (43) पिता मनोहर लाल निवासी 27 खोली सिविल लाइन, बिलासपुर।
- राजेद्र कुमार (65) पिता एमपी अग्रवाल निवासी शुभम विहार सिविल लाइन, बिलासपुर।