Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
Homeछत्तीसगढबिलासपुर के 45 मेडिकल स्टोर पर छापा: प्रतिबंधित-नशीली दवाइयों का स्टॉक...

बिलासपुर के 45 मेडिकल स्टोर पर छापा: प्रतिबंधित-नशीली दवाइयों का स्टॉक मिला; 15 दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड, 3 का कैंसिल – Chhattisgarh News


खाद्य एवं औषधि विभाग ने पुलिस अफसरों के साथ की कार्रवाई।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 45 मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और पुलिस विभाग के 60 से ज्यादा अफसरों ने ये कार्रवाई की। इसके बाद 15 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस सस्पेंड किए गए। वहीं, 3 मेडिकल स्टोर का लाइसेंस कैंसिल किया गया ह

.

जांच के दौरान 15 से ज्यादा मेडिकल स्टोर में बिना रिकॉर्ड के प्रतिबंधित और कोडीनयुक्त नशीली दवाइयों के स्टॉक मिले। वहीं, बिना प्रिस्क्रिप्शन के नशीली दवाइयों की बिक्री भी कुछ स्टोर में की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान 19 दुकानों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया।

बिलासपुर में अफसरों की टीम ने मेडिकल स्टोर में की छापेमारी।

15 मेडिकल स्टोर में मिली अनियमितता

छापेमारी के दौरान दुकानों में टेस्ट परचेस किया गया। जिसमें मंगला स्थित जेके मेडिकल स्टोर में बिना प्रिस्क्रिप्शन के नारकोटिक्स दवाइयां बेची जा रही थी। दुकान संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

मेडिकल दुकानों पर छापा।

मेडिकल दुकानों पर छापा।

स्टोर में मिली नशीली दवाइयां

इसी तरह 15 दुकानों में महाराणा प्रताप चौक स्थित मां गायत्री मेडिकल, सीएमडी चौक स्थित जोया मेडिकल, पुराना बस स्टैंड के आनन्द मेडिकल स्टोर, चिंगराजपारा के प्रतीक मेडिकल स्टोर, अशोक नगर स्थित श्रीराम मेडिकल स्टोर, मोपका के सारिका मेडिकल स्टोर में खामियां मिली।

लिंगियाडही के मां मेडिसीन कॉर्नर, चिंगरापारा के शुक्ला मेडिकल, मां गौरी मेडिकल, मंगला स्थित जैन मेडिकल, मंगला चौक स्थित ओम शिव मेडिकल, सकरी के शिव ओम मेडिकल स्टोर, तारबाहर स्थित पराग मेडिकोज, जरहाभाटा के चन्द्रा मेडिकोज, जरहाभाटा के अनिल मेडिकल में नशीली दवाइयां बरामद की गई।

प्रतिबंधित और नशीली दवाइयों का रिकॉर्ड नहीं।

प्रतिबंधित और नशीली दवाइयों का रिकॉर्ड नहीं।

खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेज नहीं दिखाए

इन दवाइयों की खरीदी-बिक्री का हिसाब फर्म ने मौके पर पेश नहीं किया। लिहाजा, इन मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ औषधि से संबंधित कानूनों के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा भी अन्य दुकानों में अनियमितता पाई गई, जिन्हें नोटिस दिया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभाग की ओर से इन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

8 महीनों से की जा रही जांच

अफसरों ने बताया कि औषधि विभाग की ओर से नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पिछले आठ महीने से लगातार मेडिकल स्टोर की जांच की जा रही है। इस दौरान खामियां मिलने पर मेडिकल स्टोर के लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई।

—————————

बिलासपुर की ये खबर भी पढ़ें…

गलत इलाज से मौत के बाद झोलाछाप डॉक्टरों पर एक्शन: बिलासपुर के कोटा ब्लॉक के दो डाक्टरों के क्लीनिक सील, नहीं मिले वैध दस्तावेज

झोलाछाप डॉक्टरों पर एक्शन।

झोलाछाप डॉक्टरों पर एक्शन।

बिलासपुर जिले में कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर शुक्रवार को झोलाछाप दो डाक्टरों के क्लीनिक को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई मलेरिया के दो मरीजों की गलत इलाज से मौत के मामले में की गई है। एसडीएम कोटा युगल किशोर उर्वशा के मार्गदर्शन में राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने दोनों क्लीनिकों के आकस्मिक निरीक्षण के बाद की। पढ़ें पूरी खबर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular