गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के साथ पुलिस टीम
हिमाचल के बिलासपुर में पुलिस ने नाकाबंदी कर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 6.61 ग्राम चिट्टा और एक गाड़ी बरामद की है।
.
बिलासपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो नशा तस्कर गाड़ी में नशा लेकर जा रहे है। पुलिस ने अलसू पुल के पास नाकाबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा किए गए आरोपियों की पहचान पवन कुमार (39), निवासी गांव बोहट और परमजीत (40), निवासी गांव खतेड़, बरमाणा के रूप में हुई है।
नशे का सुराग जुटाने में जुटी पुलिस
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। ताकि नशा सप्लाई के सुराग का पता लगाया जा सके। जो भी इसमें शामिल मिलेगा उसके खिलाफ कानून के तहत कार्यवाही की जायेगी।