Friday, April 25, 2025
Friday, April 25, 2025
Homeछत्तीसगढबिलासपुर में फूड पॉइजनिंग से 45 लोग बीमार: शादी समारोह में...

बिलासपुर में फूड पॉइजनिंग से 45 लोग बीमार: शादी समारोह में दूषित भोजन खाने से हुई उल्टी-दस्त, 9 बच्चे भी शामिल, एक की हालत गंभीर – Bilaspur (Chhattisgarh) News


शादी में दूषित भोजन से बीमार हुए 45 लोगों का सिम्स में उपचार चल रहा है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शादी समारोह के दौरान दूषित भोजन खाने से 45 लोग बीमार पड़ गए। भीषण गर्मी में खाना खाने के बाद उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। इनमें 9 बच्चे भी शामिल हैं। जबकि, एक अधेड़ की हालत गंभीर है, जिसे ICU में भर्ती कराया गया है। वह

.

शहर से तुर्काडीह में नरेश सांडे, रामाधार सांडे के घर वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा है। शादी के एक दिन पहले बुधवार को उनके घर पर मेहमानों को खाना परोसा गया था, जिसे खाने के दूसरे दिन कई लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई।

उल्टी-दस्त से बीमार मरीजों को सिम्स में भर्ती कराया गया है।

घर वालों को लगा कि भीषण गर्मी के चलते तबीयत खराब हो रही है। फिर देखते ही देखते 26 लोग बीमार पड़ गए। गुरुवार की शाम 7 बजे के उन्हें सिम्स में भर्ती कराया गया, इनमें एक की गंभीर हालत को देखते हुए ICU में ​शिफ्ट किया गया है।

पेट दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत

गांव में सभी को पेट दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत थी। उनकी स्थिति खबरा होते देखकर गुरुवार की देर शाम सभी को सिम्स में भर्ती किया गया। जिसके बाद रात करीब 10 बजे फिर से रिश्तेदार और मेहमान इसी तरह की परेशानी लेकर अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई है।

गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

इधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव भेजा। साथ ही पारिवारिक आयोजनों में भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने, स्वच्छता नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

शादीघर में बनी थी आलू-लौकी और भिंडी की सब्जी

नरेश सांडे ने बताया कि बुधवार की रात घर में आलू-लौकी और ​भिंडी की सब्जी बनी थी। बताया जा रहा है कि 50 से ज्यादा लोगों ने खाना खाया था। दूसरे दिन जिनकी हालत बिगड़ी उन्हें सिम्स लाया गया। सभी भर्ती मरीज परिजन और रिश्तेदार ही हैं।

डीन बोले- फूड पॉइजनिंग से पड़े बीमार

सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति ने बताया कि फूड पॉइज​निंग से 45 लोग बीमार हुए हैं। सभी का सिम्स में उपचार चल रहा है। एक की हालत को देखते हुए ICU में शिफ्ट किया गया है। बाकी मरीजों की स्थिति सामान्य है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular