Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeछत्तीसगढबिलासपुर में 125 उपभोक्ताओं के घरों की कटी बिजली: 17.63 लाख...

बिलासपुर में 125 उपभोक्ताओं के घरों की कटी बिजली: 17.63 लाख रुपए बकाया, विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली बिल जमा नहीं करने पर की कार्रवाई – Bilaspur (Chhattisgarh) News



बिजली बिल वसूली के लिए विद्युत वितरण कंपनी ने चलाया अभियान।

बिलासपुर में विद्युत वितरण कंपनी ने 125 बकायादारों का बिजली कनेक्शन काट दिया है। बिजली बिल की राशि 17 लाख 63 हजार रुपए से अधिक जमा नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई है। दरअसल, इन दिनों विद्युत वितरण कंपनी अभियान चलाकर बिजली बिल वसूली कर रही है। बकाया बि

.

विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि शहर के साथ ही जिले में बिजली बिल वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने कई महीनों से बिजली बिल जमा नहीं किया है। उन्हें पहले बिल जमा करने के लिए हिदायत दी जा रही है। इसके बाद भी बिल जमा करने के लिए रूचि नहीं दिखाने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है।

होली से पहले हुई 19 लाख 76 हजार रुपए की वसूली अफसरों ने बताया कि शहर के नेहरू नगर, सरकंडा, लिंक रोड और तोरवा जोन में बिल वसूली के लिए अभियान चल रहा है। होली पर्व से पहले 137 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई थी। उनसे कंपनी को 19 लाख 76 हजार रुपए से अधिक बिल वसूली की जानी थी। कनेक्शन कटने के डर से उपभोक्ताओं ने बकाया बिल जमा कर दिया है।

होली पर्व के दौरान बंद रही कार्रवाई इस बीच होली पर्व के चलते स्टाफ मेंटनेंस सहित दूसरे काम में व्यस्त हो गए थे। होली पर्व के कारण कंपनी ने बिल वसूली का काम बंद कर दिया था। अब पुर से टीम बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में बकायादारों से बिल वसूलने के लिए अभियान चलाया जाएगा। बिजली बिल जमा नहीं करने पर ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular