Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeछत्तीसगढबिलासपुर में 3 अफगानियों ने उड़ाए नाकेबंदी के स्टॉपर: कॉन्स्टेबल पर...

बिलासपुर में 3 अफगानियों ने उड़ाए नाकेबंदी के स्टॉपर: कॉन्स्टेबल पर कार चढ़ाने की कोशिश, दिल्ली पासिंग की गाड़ी में पकड़ाए महिला समेत 3 विदेशी – Bilaspur (Chhattisgarh) News


दिल्ली में रहने वाले आफगानी और उज्बेकिस्तानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 3 अफगानियों ने नाकेबंदी पाइंट पर 140 की रफ्तार से कार चलाते हुए स्टापर उड़ा दिए। यहां नाकेबंदी में तैनात कॉन्स्टेबल पर भी उन्होंने कार चढ़ाने की कोशिश की। हालांकि, जवान बाल-बाल बच गया। पुलिस ने दिल्ली पासिंग की कार का पीछा कर

.

दरअसल, पुलिस अफसरों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से जानकारी मिली कि ड्रग्स तस्करी करने वाले तीन लोग दिल्ली पासिंग की कार में सवार हैं। खबर मिलते ही पुलिस अफसरों ने सभी थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी कराई।

इस दौरान रतनपुर थाने की टीम भी नेशनल हाईवे के अंदर स्टॉपर लगाकर गाड़ियों की जांच कर रही थी, तभी दिल्ली पासिंग कार क्रमांक DL 9 CU 4208 भैरव बाबा मंदिर के पास सड़क पर लगे स्टॉपर तोड़ते हुए 140 की रफ्तार से फर्राटे भरते भागने लगी।

बिलासपुर में पुलिस ने आरोपियों की कार को जब्त किया है।

बीच सड़क ट्रक खड़ी कर कार को रोका, तीन विदेशी पकड़ाए

इधर, कार का पीछा करते हुए एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट की टीम और रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान आगे बढ़े, लेकिन कार की रफ्तार इतनी तेज थी, आरोपी आगे निकल गए। उन्होंने इसकी सूचना कोनी थाने को दी, जिसके बाद इसके बाद कोनी थाने की टीम ने बीच सड़क पर ट्रक अड़ाकर खड़ी कर दी।

इसी दौरान कार सवार पकड़े गए। इसमें तीन लोग सवार थे, जिन्हें पकड़कर एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट की टीम को सौंपा गया। कार की तलाशी लेने पर कुछ नहीं मिला। मामले में रतनपुर थाने में कार से कुचलने के प्रयास पर कार सवार तीनों लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

तीनों अफगानिस्तान और उज्बेकिस्तान के रहने वाले हैं और दिल्ली में रहते हैं। पकड़े गए आरोपियों में वैईरुद्दीन (37), फयाजुद्दीन (32) और नजीरा खोरे (37) शामिल हैं।

शराब के नशे में थे तीनों आरोपी

टीआई नरेश चौहान ने बताया कि बैरिकेड्स तोड़ने और कार चढ़ाने की कोशिश करने वाले चालक समेत तीनों आरोपी शराब के नशे में थे। उन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया। उनके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

फर्जी वीजा मामले में दिल्ली एयरपोर्ट में पकड़ी गई थी महिला

बताया जा रहा है कि पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के रिकॉर्ड खंगाले। इसमें महिला के खिलाफ इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली में धोखाधड़ी का मामला मिला। महिला एयरपोर्ट पर फर्जी वीजा के एक मामले में पकड़ी गई थी। पुलिस युवकों का भी रिकार्ड चेक कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular