दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के बिलासपुर जंक्शन में यात्रियों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफॉर्म नंबर 6, 7 और 8 पर लगे अधिकांश पंखे बंद हैं। केवल एक पंखा चल रहा है, वह भी सीआरपी स्टाफ के बैठने की जगह पर।
.
स्टेशन पर अनाधिकृत विक्रेताओं की गतिविधियां जारी हैं। प्रतिबंध के बावजूद अधिकारी सिर्फ दिखावे की कार्रवाई कर रहे हैं। मंगलवार को औचक जांच में 24 अनाधिकृत विक्रेता पकड़े गए। इनसे 32,405 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधन ने रेल्वे स्टेशन में जांच अभियान चलाया
बंद पंखों की होगी जांच
सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह से जब पंखों के बंद होने की शिकायत की गई, तो उन्होंने जांच का आश्वासन दिया। उन्होंने यात्रियों को राहत देने के लिए मिस्टिंग मशीन को भी चालू करवाने का वादा किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के मार्गदर्शन में नियमित रूप से खानपान जांच अभियान चलाया जा रहा है। मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस भारतीयन के नेतृत्व में वाणिज्य निरीक्षक और पर्यवेक्षक की टीम ने यह कार्रवाई की।
हालांकि, आरोप है कि ठेकेदारों से मिलीभगत के कारण अधिकारी गंभीर कार्रवाई से बच रहे हैं।

औचक जांच में 24 अनाधिकृत विक्रेता पकड़े गए। इनसे 32,405 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
अवैध यात्रियों से 5410 रूपए जुर्माना वसूला
जांच अभियान के दौरान हीराकुंड एक्सप्रेस में एक गंभीर अनियमितता का भी खुलासा हुआ। ट्रेन में कार्यरत ओबीएचएस (ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस) सुपरवाइजरों द्वारा तीन व्यक्तियों को अवैध रूप से यात्रा कराते हुए पकड़ा गया।
संबंधित सुपरवाइजरों ने उक्त व्यक्तियों से पैसे लेकर उन्हें अपना यूनिफॉर्म पहनाकर ट्रेन में चढ़ाया था, जिससे वे वैध कर्मचारियों के रूप में यात्रा कर सकें।
जांच टीम द्वारा इन तीनों अवैध यात्रियों से 5410 रूपए जुर्माना वसूला गया तथा संबंधित ओबीएचएस सुपरवाइजरों को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के हवाले किया गया।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि वह इस प्रकार की गतिविधियों पर अत्यंत गंभीर हैं तथा सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।

ट्रेन में कुछ लोग अवैध रूप से यात्रा कर रहे थे
जारी रहेगा निगरानी अभियान
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि बिलासपुर मंडल यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा एवं व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए नियमित रूप से निगरानी अभियान चलाता रहेगा। किसी भी प्रकार की अनियमितता या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।