Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeहरियाणाबिश्नोई सभा हिसार के प्रधान बने जगदीश चंद्र: कुलदीप बिश्नोई ने...

बिश्नोई सभा हिसार के प्रधान बने जगदीश चंद्र: कुलदीप बिश्नोई ने 11 सदस्यीय नई कमेटी की गठित; 16 मार्च को हुआ कार्यकाल खत्म – Hisar News


बिश्नोई सभा हिसार के नवनियुक्त प्रधान जगदीश चंद्र कड़वासरा।

हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सासंद कुलदीप बिश्नोई ने बिश्नोई सभा हिसार के नए प्रधान के साथ-साथ नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया है। जगदीश चंद्र कड़वासरा को बिश्नोई सभा हिसार के प्रधान पद की जिम्मेदारी एक बार फिर से सौंपी गई है। सभा का उप प्रधान

.

जानकारी के अनुसार रमेश खिचड़ सदलपुर को सभा का सचिव और कृष्ण पूनिया भोडिया बिश्नोईयान को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसका एक पत्र रविवार को दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल रहा और चर्चा का विषय रहा। इसके अलावा नई कार्यकारिणी में पांच सदस्य और 11 स्थायी आमंत्रित सदस्य को शामिल किया है। यह 13वीं कार्यकारिणी चुनी गई।

दरअसल बिश्नोई सभा हिसार का तीन साल का कार्यकाल 16 मार्च आज ही के दिन समाप्त हुआ। समय से ही नई कार्यकारिणी गठित कर दी गई। इससे पहले 28 जनवरी को हिसार के परिजात चौक के पास स्थित बिश्नोई मंदिर में बिश्नोई सभा की मीटिंग हुई थी। इस दौरान सभी ने सर्वसम्मति से प्रधान चुने जाने पर सहमति जताई थी।

दौरान सभी सभा के पदाधिकारी व सदस्यों ने नई कार्यकारिणी के चयन के लिए संरक्षक कुलदीप बिश्नोई को अधिकृत किया था। इसका प्रस्ताव मीटिंग में पास कर सभी ने अनुबोधन किया।

बिश्नोई सभा हिसार के कार्यालय में लगी सूची, जो अब तक प्रधान रहे हैं।

अब तक यह रहे बिश्नोई सभा हिसार के प्रधान

प्रधान – कार्यकाल

श्रीराम ज्याणी आदमपुर – 1945 से 1961

पतराम सिंवर सीसवाल – 1961 से 1966

रामरिख भादू धांगड़ – 1966 से 1974

सूबेदार प्रेमनारायण पूनिया मंगाली – 1974 से 1977

सूबेदार बृजलाल पंवार ठसका – 1977 से 1996

एडवोकेट रामगोपाल भादू धांगड़ – 1996 से 1999

सहदेव कालीराणा सदलपुर – 1999 से 2003

सहीराम डूडी बुढाखेड़ा – 2003 से 2010

बनवारी लाल लांबा कालवास – 2010 से 2010

सुभाष देहडू भाणा – 2011 से 2016

प्रदीप बैनिवाल आदमपुर – 2016 से 2020

जगदीप चंद्र कड़वासरा – 2020 से 2025



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular