बिष्टुपुर में देसी कट्टा के साथ युवक धराया
जमशेदपुर के धातकीडीह इलाके में हथियार दिखाकर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। बिष्टुपुर थाना पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
.
पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनारी के ग्याला बस्ती निवासी 28 वर्षीय मनोज यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक काली ग्लैमर मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
पुलिस को देख भाग रहा था अपराधी
सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में विशेष टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा।
सीएच एरिया स्थित श्री श्री हनुमान मंदिर के सामने उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। गिरने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से देसी कट्टा और 315 बोर का एक जिंदा कारतूस मिला।