घर के बिस्तर में मां और उसके दो बच्चों की लाश मिली है।
रायगढ़ जिले में एक घर के बिस्तर में 3 लाशें मिली हैं। ये लाशें मां और उसके दो बच्चों की हैं। तीनों शव 3 से 4 दिन पुराने बताए जा रहे हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला आत्महत्या या हत्या का है।
.
मामला छाल थाना क्षेत्र के ग्राम कीदा का है। जानकारी के अनुसार, गांव की रहने वाली 35 वर्षीय सुकांति साहू अपने दो बच्चों के साथ घर में रहती थी। उसका पति महेंद्र साहू मजदूरी करता है। सोमवार को काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था।
बिस्तर पर पड़ी थी तीनों की लाश
गुरुवार दोपहर गांव वालों को महेंद्र के घर के पास से तेज दुर्गंध आने लगी। ग्रामीणों ने इस बारे में सरपंच को जानकारी दी। सरपंच और कुछ लोग जब मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने आसपास जांच की लेकिन कुछ नहीं दिखा।
हालांकि, घर के अंदर से आ रही तेज बदबू से उन्हें शक हुआ। जब देखा गया कि घर अंदर से बंद है और किसी की कोई आवाज नहीं आ रही, तो लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
छाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा किसी तरह खोला गया। अंदर देखा कि बिस्तर पर सुकांति साहू (35 साल), उसका बेटा युगल साहू (10 साल) और बेटी प्राची साहू (8 साल) की लाशें पड़ी थीं।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल जांच के लिए मौके पर पहुंची
3-4 दिन पहले मौत होने की आशंका
शव काफी हद तक सड़ चुके थे। पुलिस ने आशंका जताई कि इनकी मौत 3 से 4 दिन पहले हुई होगी। पूरे कमरे में दुर्गंध फैली हुई थी। पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है और मृतका के पति महेन्द्र साहू समेत आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की, लेकिन अभी तक मौत को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।

घर के पास काफी दुर्गंध आने के बाद मामले की जानकारी हुई
पीएम के बाद खुलासा हो सकेगा
छाल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि शुरुआती जांच में मृतकों के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव बुरी तरह सड़ चुके थे।मृतका के पति महेन्द्र साहू ने पूछताछ में बताया कि वह सोमवार से मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ था।
फिलहाल तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।
——————————
क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें
रायगढ़ के जंगल में मिली पति-पत्नी की लाश:पत्नी की गला घोंटकर हत्या, फिर फांसी लगाने की आशंका, बेटी बोली-दोनों के बीच हुआ था झगड़ा

पारिवारिक विवाद की वजह से पत्नी को मारकर खुद फांसी लगाने की आशंका।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पति-पत्नी की लाश जंगल में मिली है। आशंका जताई जा रही है कि पति ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि, अभी तक घटना के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…