बिहारशरीफ के सोहसराय इलाके में आज मंगलवार को 12 घंटे बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। स्थानीय पावर सब स्टेशन (पीएसएस) में 10 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए जाने के कारण कटौती की जा रही है।
.
बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आज सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक पूरे सोहसराय और आसपास के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान पीएसएस के 8 फीडर प्रभावित होंगे, जिनमें सोह-वन, आशानगर, सोहडीह, इंडस्ट्रियल, न्यू नार्थ, मंडाच्छ, पिचासा और पीएचईडी फीडर शामिल हैं।
पानी स्टोर कर लेने की सलाह
बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विकास कुमार ने कहा कि नए पावर ट्रांसफॉर्मर की स्थापना एक महत्वपूर्ण कार्य है। इससे सोहसराय पीएसएस की क्षमता मौजूदा 35 मेगावाट से बढ़कर 40 मेगावाट हो जाएगी।
अपग्रेडेशन से बिजली की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी और लोडशेडिंग की समस्या से भी निजात मिलेगी। हमारा लक्ष्य उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करना है, विशेषकर उन महीनों में जब मांग अधिक होती है।
बिजली विभाग ने क्षेत्र के निवासियों से अनुरोध किया है कि वे 12 घंटे की बिजली कटौती के लिए पहले से तैयारी कर लें। विशेष रूप से पीने और घरेलू उपयोग के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी का संग्रह कर लें, ताकि बिजली न होने के कारण परेशानी न हो।