बगहा में होली के दिन बस और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हुई है। इसमें 15 यात्री घायल हैं। 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।लौरिया-रामनगर स्टेट हाईवे पर शनिवार की सुबह ये हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया
.
बिहार की अन्य खबरें
भोजपुर में जंगली सुअर ने 10 लोगों को काटा
भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम जंगली सुअर ने तीन गांवों के करीब 10 को लोगों काटकर बुरी तरह घायल कर दिया। इसमें पिता-बेटे भी शामिल हैं। इस दौरान सुअर के आतंक से 3 गांवों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। तीनों गांवों के ग्रामीणों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद सुअर को मार गिराया। इसके बाद सभी जख्मियों को इलाज के आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज कराया जा रहा है।
