Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeराज्य-शहरबिहार के यूट्यूबर टीचर पर एमपी में एफआईआर: मैथ्स की ऑनलाइन...

बिहार के यूट्यूबर टीचर पर एमपी में एफआईआर: मैथ्स की ऑनलाइन क्लास में युवती से दोस्ती, जबलपुर आकर किया रेप – Jabalpur News


बिहार के पटना में रहने वाले एक यूट्यूबर टीचर ने मध्य प्रदेश के जबलपुर की युवती के साथ रेप किया। पीड़िता ने अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत शहर के सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर टीचर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया ह

.

पीड़िता ने मैथ्स की क्लास के लिए ऑनलाइन सर्चिंग की थी, जहां पर पटना के विकास कुमार से युवती का संपर्क हुआ। इसके बाद टीचर ऑनलाइन क्लास के जरिए जबलपुर सहित अन्य राज्यों की छात्राओं को कोचिंग पढ़ाने लगा। दो साल से ऑनलाइन क्लास पढ़ रही युवती से कुछ माह पहले नोटिस देने के नाम पर मोबाइल नंबर लिया और फिर वह मोबाइल पर अक्सर उससे बात कर रहा था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऑनलाइन विकास सर की क्लास सर्च की

जबलपुर निवासी 27 वर्षीय युवती बीते तीन साल से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी, गणित में कमजोर होने के कारण उसने इंस्टाग्राम में क्लास सर्च की तो पटना (बिहार) के विकास सर की क्लास की जानकारी लगी। युवती ने टीचर का वीडियो देखा, जिसमें सरल तरीके से सवालों को हल करने की जानकारी दी जा रही थी, जिसके बाद युवती ने विकास से फोन पर संपर्क किया और क्लास ज्वाइन कर ली।

दो साल तक पीड़िता लगातार ऑनलाइन क्लास अटेंड करते हुए वीडियो देखकर गणित सीख रही थी। क्लास के दौरान ही दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया और फिर व्हाट्सएप चेटिंग होने लगी। पढ़ाई की बात करते हुए युवती की टीचर विकास से अच्छी दोस्ती हो गई। दोनों क्लास के बाद भी अक्सर मोबाइल पर चेट या फिर बात करते थे।

मार्च में जबलपुर आया था विकास

बीते दो साल से फोन पर बात करने के दौरान विकास ने युवती से जबलपुर आने की इच्छा जताई। मार्च में यूट्यूबर टीचर पटना से जबलपुर आया और रेलवे स्टेशन के पास ही एक होटल में रुका। विकास ने जबलपुर आकर युवती को होटल में बुलाया। परिवार वालों से छिपकर वह टीचर से मिलने होटल पहुंची, जहां मौका पाकर विकास ने युवती के साथ रेप किया। टीचर ने यह भी आश्वासन दिया कि वह कुंवारा है, जल्द ही उससे शादी करेगा। इसके बाद विकास दो से तीन दिन जबलपुर में रुका, इस दौरान वह युवती से लगातार मिलता रहा है। पटना गया-फोन पर धमकी दी

जबलपुर से वापस पटना पहुंचने के पाद विकास कुमार ने क्लास में युवती को इग्नोर करना शुरू कर दिया। युवती विकास को फोन कर शादी के लिए पूछा करती थी, कुछ दिन तो वह टालता रहा, पर बाद में उसने यह कहते हुए धमकी देना शुरू कर दिया कि वह मध्य प्रदेश में बहुत से प्रभावशाली लोगों को जानता है, अगर बार-बार शादी के लिए परेशान करेगी तो जान से खत्म करवा दूंगा। आरोप है कि विकास ने यह भी धमकी दी कि वह उसका घर जानता है, अगर अब परेशान किया तो पूरे परिवार की जान खतरे में आ जाएगी। पीड़िता ने मां को बताई घटना-एफआईआर दर्ज

एक सप्ताह से युवती को लगातार धमकी मिल रही थी। रविवार को पीड़िता ने अपनी मां को सारी घटना बताई, जिसके बाद परिजन आज सिविल लाइन थाने पहुंचे और यूट्यूबर टीचर विकास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहरू खंड़ाते ने बताया कि 27 वर्षीय युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही पुलिस की एक टीम पटना के लिए रवाना हो रही है।

384K है विकास के फॉलोअर बिहार निवासी यूट्यूबर टीचर विकास कुमार के इंस्टाग्राम में 384 के फॉलोअर हैं। अपनी आईडी में विकास ने ए मेंटर, ए डायरेक्टर एंड ए टीचर ऑफ टैलेंट मैथमेटिक्स, पटना लिखा हुआ है। आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम में कई वीडियो भी डाल रखे हैं, जिसमें वह अलग-अलग वीडियो के जरिए मैथ्स पढ़ा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular