Tuesday, April 15, 2025
Tuesday, April 15, 2025
Homeबिहारबिहार के 14 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट: आकाशीय बिजली से...

बिहार के 14 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट: आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत, 18 अप्रैल तक बदला रहेगा मौसम – Patna News


बिहार में पिछले एक सप्ताह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है, जो 18 अप्रैल तक जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटे में 14 जिलों में आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है। वहीं, अगले 48 घंटे में प्रदेश के 13 जिलों में हल्की बारिश की सं

.

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, जिन जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना हैं, वहां पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बीच-बीच में हल्की बारिश की संभावना है। बारिश और तेज हवा के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। पिछले 24 घंटे में नालंदा में सबसे अधिक बारिश हुई है। यहां 44.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया।

वहीं, रविवार को आरा, बगहा, लखीसराय, गोपालगंज, नालंदा और मुंगेर में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। इस दौरान गोपालगंज और मुंगेर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक-एक शख्स की मौत हो गई।

भागलपुर में भी हल्की बारिश हुई। इसके साथ ही अररिया, बक्सर, पटना, नालंदा में पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और तेज हवा चलती रही।

18 अप्रैल तक बदला रहेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 18 अप्रैल तक बिहार का मौसम बदला रहेगा। इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी किया है। बताया है कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंधी-बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। इन जिलों में 30 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती हैं, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। इसके साथ ही किसानों और आम लोगों को आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

लखीसराय में हुई बारिश से प्याज के खेतों में पानी भर गया है।

लखीसराय में हुई बारिश से प्याज के खेतों में पानी भर गया है।

कई जिलों में फसल बर्बाद हुई

शनिवार की रात और रविवार को कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इससे किसानों के फसल बर्बाद हो गई है। लखीसराय में प्याज के खेत में पानी भर गया, जिससे फसल गलना शुरू कर दिया है। वहीं, तेज हवा की वजह से मक्के की फसल खेत में ही गिर गई है। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

बेगूसराय में आंधी-तूफान के कारण 132KV लाइन का टावर टूट गया था।

बेगूसराय में आंधी-तूफान के कारण 132KV लाइन का टावर टूट गया था।

200 गांवों की बिजली आपूर्ति हुई थी ठप

शनिवार की रात बेगूसराय में आंधी-तूफान के कारण 132KV मंझौल-बखरी लाइन का टावर टूटकर गिर गया। इससे मंझौल और बखरी अनुमंडल के करीब 200 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी।

नालंदा में भी देर रात मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। आकाशीय बिजली के साथ ओले भी गिरे हैं। रोहतास में महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular