Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeबिहारबिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं लालू यादव: भागलपुर में गिरिराज...

बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं लालू यादव: भागलपुर में गिरिराज सिंह ने कहा- हम उनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देंगे – Bhagalpur News



भागलपुर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रविवार को नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड स्थित तेलघी गांव पहुंचे। जहां वे डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में शामिल हुए।

.

उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं, जबकि ममता बनर्जी पहले ही बंगाल को “बांग्लादेश” में तब्दील कर चुकी हैं। गिरिराज सिंह ने कहा, “देश देख रहा है कि बंगाल में क्या हो रहा है। वहां की सरकार हिंसा को प्रश्रय दे रही है और अब लालू यादव उसी मॉडल को बिहार में लागू करना चाहते हैं, लेकिन हम उनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देंगे।

गिरिराज सिंह ने जनसंख्या वृद्धि पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “पिछले 10 साल में भारत की जनसंख्या 21 करोड़ बढ़ी है। ऑस्ट्रेलिया की कुल जनसंख्या महज ढाई से तीन करोड़ है। यानी हम हर साल एक ऑस्ट्रेलिया पैदा कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं को रोजगार की नई परिभाषा समझाते हुए कहा कि आज के दौर में प्राइवेट नौकरी को ही “अच्छी नौकरी” माना जाना चाहिए।

“हर हर महादेव” का जयघोष

कार्यक्रम के दौरान गिरिराज सिंह ने लोगों से “माय कसम खा के हर हर महादेव कहो” का नारा लगवाया और समाज को धर्म, संस्कृति और राष्ट्रवाद के प्रति जागरूक रहने की अपील की।

विवादित बयानों के लिए चर्चित गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे के सुप्रीम कोर्ट और मुख्य न्यायाधीश को लेकर दिए गए हालिया बयान पर जब गिरिराज सिंह से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने हाथ जोड़ लिए और बिना कोई टिप्पणी किए आगे बढ़ गए।

गिरिराज सिंह का यह बयान न केवल बिहार की राजनीति को गरमा सकता है, बल्कि बंगाल की घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा की रणनीति का संकेत भी देता है। वहीं, जनसंख्या नियंत्रण और रोजगार जैसे मुद्दों को छूकर उन्होंने 2024 के बाद के भारत की प्राथमिकताओं पर भी संकेत दिए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular