गिरफ्तार तस्करों के साथ पुलिस की टीम।
पूर्णिया पुलिस ने 517.54 ग्राम स्मैक के साथ 4 बड़े स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के पकड़े जाने से स्मैक सिंडिकेट का बिहार बंगाल कनेक्शन का पर्दाफाश हुआ है। पकड़े गए तस्करों में दो बंगाल के जबकि दो बिहार के पूर्णिया जिले के हैं। पकड़े
.
पुलिस की पूछताछ में तस्करों और धंधेबाजों के मोबाइल ने बिहार बंगाल स्मैक सिंडिकेट से जुड़े 8 धंधेबाजों के नाम उगले हैं। पुलिस स्मैक तस्करों के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज खंगालने में जुट गई है। गिरफ्तार स्मैक तस्करों में स्मैक तस्करी सिंडिकेट का सरगना पूर्णिया के रामबाग इलाके के ड्राइवर टोला के रहने वाले विशाल उरांव के अलावा पश्चिम बंगाल के कालियाचक थाना के सिलामपुर का वासिफ शेख शामिल हैं।
मुफस्सिल पुलिस ने 7.50 लाख की स्मैक की खेप पकड़ी है।
क्या बोलें SP
जानकारी देते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कुछ धंधेबाज बंगाल से स्मैक की बड़ी खेप लेकर पूर्णिया आ रहे हैं। इसकी सूचना मुझे दी गई। मेरे निर्देश पर सदर सीडीपीओ पंकज शर्मा के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की गई। पुलिस टीम जैसे ही बेलौरी चौक पहुंची, पुलिस की नजर चार संदिग्धों पर पड़ी। ये सभी पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगे। हालांकि वे पुलिस से बचकर भाग निकलते इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। तलाशी के क्रम में इनके पास से 7.50 लाख की 517.54 ग्राम स्मैक बरामद की गई। रामबाग ड्राइवर टोला का रहने वाला विशाल उरांव स्मैक तस्करी मामले में पहले में भी पकड़ा गया था। वो जेल की सजा भी काट चुका है।
बंगाल से पूर्णिया ला रहे थे खेप
पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कलियाचक से स्मैक की ये खेप लेकर पूर्णिया आ रहे थे। रामबाग के ड्राइवर टोला का रहने वाला।विशाल उरांव बिहार बंगाल सिंडिकेट का सरगना है। वे इस खेप को पूर्णिया में सप्लाई करते हैं। उनके सिंडिकेट में 8 लोग और भी है। पुलिस ने इन सभी को रडार पर रखा है, जल्द ही इनके ऊपर दबिश की जाएगी। छापेमारी करने वाली पुलिस टीम में सदर एसडीपीओ वन पंकज कुमार शर्मा के अलावा मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार, डीआईयू के एसआई जितेंद्र राणा, एसआई दिव्य प्रकाश, सौरव कुमार, अरविंद कुमार, नितिन कुमार जबकि सिपाही में प्रशांत कुमार, रघुवीर कुमार, दीपक कुमार, अमनप्रीत कुमार, सरवन कुमार, चंदन कुमार, निरंजन कुमार, कौशल कुमार शामिल रहे।